गंगा एक्सप्रेसवे में 200 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ* -

 

गंगा एक्सप्रेसवे में 200 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती।

 

 गंगा एक्सप्रेसवे मेगा परियोजना के लिए बड़ी तादाद में अभियंता, तहसीलदार, लेखपाल, लेखाकार, वन अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर की जरूरत होगी।

 

 इसके लिए करीब 211 पदों का सर्जन किया जाएगा।

 

 एक्सप्रेस वे के लिए यूपी यूपीडा को ग्राम सभा की जमीन भी मुफ्त दी जाएगी।

 

 औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

 

 एक्सप्रेस वे के हर पैकेज में चार चार के हिसाब से 48 जूनियर इंजीनियर सिविल तैनात होंगे। 36 सहायक अभियंता, 16 अधिशासी अभियंता, चार अधीक्षण अभियंता, दो मुख्य अभियंता सिविल तैनात होंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,