हत्या के मामले में भी नहीं हुई एफआईआर !

*अंबेडकर नगर* !

 

हत्या के मामले में भी नहीं हुई एफआईआर !

 

न्याय की आस में भटकता गरीब परिवार !

 

विकास मौर्या की मौत के बाद घर पर छोड़ कर चले गए कुछ लोग!

 

जैतपुर थानांतर्गत ग्राम नोनहर गांव निवासी विकास मौर्या पुत्र जगदीश मौर्य जो ट्रक ड्राइवर था उसे मन्नू यादव 22/11/2020 के दोपहर में बुलाकर घर से ले गया जिसके लगभग 12 घंटे बाद रात एक बजे विकास मौर्य की लाश घर पर छोड़ कर भाग गया.....

 

 घरवालों ने विकास को मृत अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी मगर पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं किया ......  

 

पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल ...पैसा लेकर विपक्षियों/हत्यारों को बचाने में जुटी हुई है पुलिस, परिवार ने लगाया गंभीर आरोप 

 

थानाध्यक्ष पीड़ित परिवार को थाने से भगा दिया ..... पुलिस ने बोल बोल कर तहरीर लिखवाया और हत्या को  दुर्घटना का रंग देने में लगी हुई है.....

 

जबकि मां बाप , भाई बहन सब विकास की  हत्या  का अंदेशा जताया और हत्या का नामजद आरोप लगाते हुए न्याय कि मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर के दरवाजे पर दस्तक दे रहें हैं मगर कार्यवाही करने की बजाय पुलिस हत्या करने वाले लोगों को बचाने में जुटी हुई है !

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,