इलाहाबाद -झांसी स्नातक निर्वाचन कार्यक्रम अवस्थित मतदेय स्थलों पर दिनांक 01 दिसंबर 2020 को प्रातः 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक संपन्न होगा

हमीरपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सर्वसाधारण को सूचित किया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 का निर्वाचन भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार इलाहाबाद -झांसी स्नातक निर्वाचन कार्यक्रम अवस्थित मतदेय स्थलों पर दिनांक 01 दिसंबर 2020 को प्रातः 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक संपन्न होगा। निर्वाचकों के पहचान के संबंध में ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा।  इन वैकल्पिक दस्तावेजों में से 1-आधार कार्ड, 2-ड्राइविंग लाइसेंस,3- पैन कार्ड ,4-भारतीय पासपोर्ट, 5- राज्य /केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र, 6- सांसदों /विधायकों/ विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र, 7- शैक्षिक संस्थाओं, जिसमें संबंधित शिक्षक/स्नातक निर्वाचक क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो,  द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, 8-विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि /डिप्लोमा का प्रमाण पत्र मूल रूप में 9- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता  संबंधी प्रमाण पत्र मूल रूप में, से कोई एक प्रस्तुत किया जा सकता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,