"जा दुनिया रो रही रोना रे, आओ वायरस ऐसो जग में नाम कोरोना रे"
कोविड-19 कोरोना वायरस बचाव, नारी सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत थीम पर आधारित गाँव-गाँव में ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक
ललितपुर।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस बचाव, नारी सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत थीम पर आधारित जागरूकता लोक गीतों के माध्यम से विकास खण्ड मड़ावरा के गाँव-गाँव में ग्रामीणों को
नीरज एण्ड पार्टी झांसी द्वारा जागरूक किया जा रहा है। नीरज एंड पार्टी झांसी के मुख्य गायक कलाकार हरविन्द कुमार नीरज द्वारा "तुम बाहर खों न कडियो भौजी, लग न जाये कोरोना, "जा दुनिया रो रही रोना रे, आओ वायरस ऐसो जग में नाम कोरोना रे", "मो दुखिया की लाज खो बचाने, हरदौल लाला तुमे आवने", आदि विभिन्न जागरूकता लोकगीतों के माध्यम से गांवों में ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य कर रहें हैं।
नीरज एंड पार्टी झांसी द्वारा विकास खण्ड मड़ावरा के ग्राम बमराना, गंगचारी-लिधौरा आदि गांवों में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम टीम में नीरज एंड पार्टी के मुख्य गायक कलाकार हरविंद कुमार नीरज, ढोलक वादक पंकज कुशवाहा, झीकां वादक इरशाद खान आदि कलाकार शानदार प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं।