खुले में शौच से मुक्ति के लक्ष्य को समय से पहले प्राप्त कर अब ओडीएफ प्लस की ओर बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश -आशुतोष टंडन, नगर विकास मंत्री

लखनऊः 19 नवम्बर 2020
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित योजनाओं में उत्तर प्रदेश लगातार अव्वल रहा है। खुले में शौच से मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री जी ने अक्टूबर 2019 की समय सीमा तय की थी। प्रधानमंत्री के इस सपने को साकार करने में भी यूपी ने रिकॉर्ड समय में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। उत्तर प्रदेश सरकार का नगर विकास विभाग अब इस दिशा में निर्धारित लक्ष्य से आगे बढ़कर कर काम कर रहा है।
नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने बताया कि आज पूरा विश्व वर्ल्ड टॉयलेट डे मना रहा है। इसका उद्देश्य है, विश्व में सभी लोगों को वर्ष 2030 तक शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना है। मुझे प्रसन्नता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2014 में जो लक्ष्य दिया था, वह उत्तर प्रदेश ने हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल मार्ग-दर्शन में समय से एक वर्ष पूर्व ही प्राप्त कर लिया था। उत्तर प्रदेश शासन का नगर विकास विभाग अब ओडीएफ प्लस की ओर अग्रसर है।
नगर विकास मंत्री ने बताया, ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत
02 अक्टूबर, 2019 तक 2.61 करोड़ से अधिक शौचालय बनाने का लक्ष्य तय समय से पहले ही प्राप्त कर लिया था। इस लक्ष्य प्राप्ति के चलते उत्तर प्रदेश आज पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्ति प्राप्त कर चुका है। खुले में शौच में चलते गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों की रोकथाम लगाने में भी बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,