कोरोना पर काबू पाने को टेस्टिंग बढ़ाई

 

0 19 से 30 नवंबर तक चलाया जा रहा विशेष अभियान

0 अभियान के दौरान सभी क्षेत्रों से सैंपल लेने के प्रयास तेज

0 रोडवेज स्टाफ के 29 सैंपल में एक क्लर्क को कोरोना की पुष्टि

हमीरपुर, 26 नवंबर 2020

कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने की संख्या में इजाफा कर दिया है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन किसी न किसी सरकारी कार्यालय  या सार्वजनिक स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें एंटीजन टेस्ट करने निकल रही हैं। गुरुवार को बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय और रोडवेज के स्टाफ के सैंपल लिए गए। इनमें रोडवेज का एक क्लर्क कोरोना पॉजिटिव मिला है।

जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पिछले एक सप्ताह से बढ़नी शुरू हो गई है। प्रदेश के अन्य जिलों से भी ऐसी खबरों के बीच शासन ने 19 से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लेने के निर्देश जारी किए। अभियान में प्रत्येक क्षेत्र को शामिल किया गया है। 19 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान का गुरुवार को आठवां दिन था। पहले दिन स्लम एरिया में सैंपल लेने के लिए टीमों ने कांशीराम कॉलोनी का रुख किया था। इसके बाद रमेड़ी डांडा में भी सैंप्लिंग की गई। जेल, वृद्धा आश्रम, रेहड़ी-पटरी के दुकानदारों की भी सैंप्लिंग हुई।

अर्बन कोआर्डिनेटर पीयूष ने बताया कि गुरुवार को स्कूल टीचर और रोडवेज का नंबर था। स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम लैब टेक्नीशियन अब्बास, एएलए राजेंद्र और स्टाफ नर्स दिलीप ने बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में कुल 27 लोगों के सैंपल लिए, सभी निगेटिव निकले। इसके बाद टीम ने रोडवेज स्टाफ के सैंपल लिए। यहां टीम ने 29 सैंपल लिए, जिसमें रोडवेज के एक क्लर्क को कोरोना की पुष्टि हुई हुई है। इस क्लर्क को कुरारा सीएचसी एल-टू हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। अर्बन कोआर्डिनेटर ने बताया कि 30 नवंबर तक इसी प्रकार से सैंप्लिंग होनी है। कल 27 नवंबर को सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के स्टाफ के सैंपल लिए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। अभी तक जिला प्रदेश के कम संक्रमण वाले जिलों की सूची में है। उन्होंने अभियान में सभी से सहयोग की अपेक्षा की है ताकि कोरोना को हराया जा सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,