कुलपहाड़ तथा शहजाद बांध स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजनाओं के पूरा होने पर 4740 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी

लखनऊ: 02 नवम्बर, 2020
मसगांव एवं चिल्ली स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना, कुलपहाड़ स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना तथा शहजाद बांध स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना के पूरा होने से क्रमशः हमीरपुर, महोबा तथा ललितपुर जनपदों में 4740 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी तथा 2800 किसान लाभान्वित होेंगे।
ंिसंचाई एवं जलसंसाधन विभाग से प्राप्त रिर्पोट के अनुसार मसगांव एवं चिल्ली स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना से जनपद हमीरपुर में ंिसंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इस परियोजना के पूरा होने पर 600 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी तथा 200 किसान लाभान्वित  होंगे।
इसी प्रकार कुलपहाड़ स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना से जनपद महोबा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस परियोजना का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इसके पूरे होने पर 2700 हे0 सिंचन क्षमता बढ़ेगी और 1100 किसान लाभान्वित होंगे।
इसी तरह शहजाद बांध स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना से जनपद ललितपुर मंे सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परियोजना निर्माणाधीन है। इस परियोजना के पूरा होने पर 1740 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी तथा 1500 किसान लाभान्वित होंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,