लखनऊ एयरपोर्ट पर विदेशी सिगरेट और विदेशी कॉस्मेटिक सामान के साथ युवक को दबोचा

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ


लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता ।


विदेशी सिगरेट और विदेशी कॉस्मेटिक सामान के साथ युवक को दबोचा ।


दुबई से लखनऊ पहुंचा था विदेशी सामानों की तस्करी करने वाला युवक  ।


विदेशी सिगरेट की 18000 स्टिक कस्टम ने युवक से की बरामद ।


पाकिस्तान में बनी 138 पैक ब्यूटी क्रीम भी युवक से कस्टम ने की बरामद ।


स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG 138 से दुबई से लखनऊ पहुंचा था तस्कर ।


कस्टम के आला अधिकारी पकड़े गए अभियुक्त से कर रहे हैं लगातार पूछताछ ।


विदेशी सिगरेट की स्टिक और ब्यूटी क्रीम की टोटल कीमत 2 लाख 83 हजार रुपए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?