लखनऊ में बिल्डर की लापरवाही से गिरा पड़ोसी का मकान
लखनऊ
चौक थाना अंतर्गत यहियागंज के भीम नगर मोहल्ले में बिल्डर की लापरवाही से गिरा पड़ोसी का मकान ।
कई बार एलडीए में बेसमेंट खोदने की शिकायत की गई थी । एलडीए की मिलीभगत से खोद रहे बेसमेंट ,पड़ोसी को आई गंभीर चोटे घर का सारा सामान हुआ नष्ट ।
एलडीए सोता रहा, काम होता रहा , पांच मंजिला इमारत बनाना है तो पैसा दीजिए काम करिए योगी सरकार में आज भी बिल्डरों का हौसला बुलंद है । ना कोई जांच ना कोई पड़ताल । एलडीए सुधारने का नाम नहीं लेती ।