महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया


लखनऊ 28 नवम्बर।
केंद्रीय भाजपा सरकार द्वारा तीन काले कानूनों के माध्यम से देश के अन्नदाता व भाग्यविधाता किसानों को चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का षडयंत्र किये जाने के विरोध में देशभर में चल रहे किसानों के प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चौहान एवं जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में आज ए0सी0एम0-5, लखनऊ के समक्ष महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।

उक्त जानकारी देते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि अपने मांग-पत्र में कांग्रेसजनों द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी तीन बिलों को अविलम्ब वापस लिये जाने, किसानों को उनकी उपज का न्यून्तम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दिये जाने, किसान संगठनों के साथ उचित वातावरण में वार्ता के माध्यम से उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किये जाने और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वाले किसानों की ऊपर केन्द्र सरकार द्वारा दमन की कार्यवाही को तत्काल बन्द करने की मांग की गयी।

ज्ञापन देते समय श्री संजय शर्मा, श्री शाहिद अली, श्री संजय शर्मा, श्री आर0बी0 सिंह, पूर्व पार्षद श्री के0के0 शुक्ला, श्री रईस अहमद, श्री इस्लाम अली, श्री विकास सक्सेना, श्री संजय कश्यप, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री आकाश तिवारी, श्री सैय्यद हसन अब्बास, श्री सुरेश पाल, श्री हाशिम अली आदि कांग्रेसजन सम्मिलित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,