मल्हनी में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में शाम तक प्रचार का दौर समाप्ति पर


जौनपुर – मल्हनी । 3 नवंबर को होने वाले मल्हनी के उपचुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी पूरी ताकत ,आज शाम तक प्रचार की गति पर लग जाएगी रोक।


शाम तक प्रचार का दौर समाप्त। प्रत्याशियों के दिल की धड़कनों का दौर शुरू


सभी प्रत्याशियों की सभा रैली और स्टार प्रचारकों का दौर आज शाम तक समाप्त हो जाएगा।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान के 48 घंटे पूर्व स्टार प्रचारक और प्रत्याशियों के सभा रैली की गति थम जाएगी। जातिगत समीकरण और चुनावी माहौल को देखते हुए सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है मल्हनी के उपचुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए। उपचुनाव को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है और अपने समस्त सूत्रों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है। मल्हनी विधानसभा में 16 प्रत्याशी मैदान में है, और 554 बूथों पर लगभग 3.62 लाख मतदाताओं के हाथ में इनका भाग्य बंद है।किसी भी चुनाव को प्रभावित करने के लिए चुनाव के पूर्व 48 घंटे प्रत्याशियों के लिए काफी अहम होते हैं 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,