नेताजी ने पांच दशक तक दिया राष्ट्रहित में योगदान : तिलक यादव


हर्षोल्लास से मनाया गया धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस
सपाईयों ने नेत्रदान करने का लिया संकल्प, किया रक्तदान
जिला कार्यालय पर हुये विभिन्न कार्यक्रम, संगोष्ठी




। पिछड़े, दलितों, किसानों, मजलूमों के मसीहा धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्म दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नेताजी के जन्म दिवस को खास बनाने के लिए आधा सैकड़ा से अधिक सपाईयों ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया तो वहीं दर्जनों सपाई रक्तदान कर लोगों के प्राण बचाने में सहायक बने। 
स्टेशन रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी में सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि भारतीय राजनीति में पांच दशक से अनवरत रूप से विभिन्न पदों पर रहते हुये देश सेवा करते हुये नये समाजवाद की स्थापना की। उन्होंने कहा कि माननीय नेताजी केन्द्र में रक्षा मंत्री रहते हुये भारतीय सैनिकों का हौंसला बढ़ाया और देश की सुरक्षा के लिए नये-नये हथियार व योजनायें दीं, जिससे आज भारतीय सेना सुरक्षा के मानकों में अग्रिणी है। इसके अलावा देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुये जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन करते हुये आम-जनमानस को लाभान्वित करने का कार्य किया। कहा कि समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में जब भी प्रदेश में सरकार आयी है, तब-तब प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की पहल हुयी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे व मेट्रो रेल परियोजना की सौगात मिली। इसके अलावा समाजवादी पेंशन, कन्या विद्याधन और लैपटॉप वितरण से युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायक बने। इसके अलावा आज भी सबसे मजबूत विपक्ष बनकर लोगों की समस्याओं के निराकरण में समाजवादी पार्टी मील का पत्थर साबित हुयी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार, जिला महासचिव कृष्ण स्वरूप निरंजन, जिला प्रवक्ता खुशालचंद्र साहू, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सरिता यादव, ज्योति सिंह लोधी, अन्नू अरजरिया, जगदीश कुशवाहा, अजीज कुरैशी, रामजीवन यादव, धनीराम रजक, नैपाल यादव, इंजी.हृदेश यादव, ओमकार बरार, मुलायम बैस, अनुराग खरे, राजेश यादव, गिरधारी यादव, शिशुपाल यादव के अलावा अनेकों सपाई मौजूद रहे।
इन सपाईयों ने लिया नेत्रदान का संकल्प, किया रक्तदान
समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस पर जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड., रमेश ठेकेदार, फूलसिंह नन्ना, जिला प्रवक्ता खुशालचंद्र साहू, गीता मिश्रा, राजेन्द्र अग्रवाल, कन्हैयालाल, सुरेन्द्रपाल सिंह, विजय सिंह, महताब सिंह, रामसिंह, पप्पन सिंह, चालीराजा, अमर सिंह, अजय यादव, , जयपाल लोधी, करन पाल, पुष्पेन्द्र प्रतापपुरा, सुभाष रैकवार, पुष्पेन्द्र कैलगुवां, विनोद सेन, महेन्द्र धमकना, आशीष यादव, इत्याज खान, अन्नू अरजरिया, आशीष अहारिया, मानसिंह एड., नरेन्द्र रावत, विक्रम बरखेरा, शिशुपाल कुशवाहा, रामान सिंह शामिल रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,