नेत्र शिविर में 70 में 30 को निकला मोतिया बिंद

सुमेरपुर - कस्बे के ठडेश्वरी सरस्वती विद्या मंदिर सुमेरपुर में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 70 लोगो ने भाग लेकर नेत्र परीक्षण कराया जिसमे 30 लोग मोतिया विंद से प्रभावित पाए गए ¦30 में से 22 लोगों को लेंश प्रत्यारोपण हेतु जानकी कुंड नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट ले जाया गया है ¦

डॉ शिवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 70 लोगों ने शिविर में आकर नेत्र परीक्षण कराया ¦30 लोग मोतिया विंद की बीमारी से ग्रसित होने पर उन्हे आपरेशन की सलाह दी गई ¦जिसमे 22 लोग नेत्र प्रत्यारोपण हेतु चित्रकूट भेजे गए हैं ¦शेष अन्य 40 लोगों को चिकित्सीय परामर्श देकर संतुष्ट किया गया है ¦उन्होने बताया कि कि हर महीने के प्रथम रविवार को अब लगातार नेत्र शिविर का आयोजन होता रहेगा ¦लोग शिविर में आकर निशुल्क चिकित्सा का लाभ हासिल कर सकते हैं ¦ शिविर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नेत्र परीक्षण किया गया ¦

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,