फिल्मफेयर ने पहले फ्लिक्स फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स की घोषणा की; सबसे बेहतरीन कहानियों और शानदार परफॉर्मेंसेस को सम्मानित करने के नये युग की हुई शुरुआत

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स डिजिटल इंडिया के लिये मनोरंजन के प्रमुख माध्यमों में से एक बन गये हैं। महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में इन प्लेटफार्म्स ने बोल्ड, रोचक और अभिनव कहानियों के साथ देश के करोड़ों लोगों का दिल और ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस उद्योग की तेज वृद्धि को देखते हुए और इसके दर्शकों को संपूर्ण मनोरंजन के साथ सेवा प्रदान करने के लक्ष्य से फिल्मफेयर ने उत्कृष्टता का जश्न मनाने और प्रतिभा को सम्मानित करने की अपनी अगली यात्रा शुरू की है। भारतीय स्ट्रीमिंग उद्योग के सर्वश्रेष्ठ को ब्लैक लेडी से सम्मानित करने के लिये भारत के अग्रणी मनोरंजन ब्राण्ड ने फ्लिक्स के साथ मिलकर फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स का पहला संस्करण प्रस्तुत किया है। फिल्मफेयर अवार्ड्स छह दशकों से ज्यादा समय से मुख्यधारा के फिल्म उद्योग की सिनेमाई उत्कृष्टता को सम्मान देते आ रहे हैं और यह घोषणा पहली बार डिजिटल मनोरंजन के क्षेत्र में उस विरासत को आगे बढ़ाएगी।


 


इस शानदार घोषणा के बारे में वर्ल्डवाइड मीडिया के सीईओ श्री दीपक लांबा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में स्ट्रीमिंग उद्योग ने हमारे देश में ऐसी बढ़त हासिल की है, जिसे देखना सचमुच रोमांचक है। डिजिटाइजेशन के आगमन से, विभिन्न भाषाओं में यह शोज देखने वालों की संख्या निकट भविष्य में केवल बढ़ने ही वाली है। साथ ही भारत में ओटीटी प्लेटफार्म न सिर्फ दर्शकों के लिए बल्कि इसके लिए कंटेट बनाने वालों के लिए भी महत्वूपर्ण हो गया है।  पिछले छह दशक से फिल्मफेयर सिनेमाई उत्कृष्टता के सर्वोत्तम स्वरूप को सम्मानित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमें विश्वास है कि फ्लिक्स फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स की पेशकश बदलते माहौल के साथ ढलने और साल के सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज, फिल्मों और कलाकारों पर स्‍पॉटलाइट डालते हुए अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिये सही कदम था। यह भारत के मनोरंजन उद्योग के लिये निश्चित रूप से एक नये अध्याय की शुरूआत है और इसके लिये हम ‘ब्लैक लेडी’ के साथ खड़े हैं।’’


 


पहले फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स पर अपने विचार व्यक्त करते हुए फिल्मफेयर के एडिटर जितेश पिल्लई ने कहा, ‘‘यह साल यादगार रहा है और इस साल फिल्मफेयर ने कई काम पहली बार किये हैं। नये साल की शुरूआत में ही प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन 64 वर्षों में पहली बार मुंबई के बाहर हुआ। इस साल का अंत भी एक अन्य यादगार क्षण से होगा, क्योंकि हम ओटीटी उद्योग के सर्वश्रेष्ठ का जश्न मनाएंगे। ओटीटी स्पेस को खोजपरक और रोचक कहानियों, दिलचस्प किरदारों और नये टैलेंटेड एक्टर्स के साथ आगे बढ़ते देखना रोमांचक है, जो इन कहानियों में जान डाल देते हैं। इस साल फिल्मफेयर अवार्ड्स की विरासत को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्‍स के लिये आगे बढ़ाने के पीछे उन कंटेन्ट क्रियेटर्स और कलाकारों में से सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित करने और धन्यवाद देने का विचार है, जिन्होंने इस कठिन समय में भी लगातार हमारा मनोरंजन किया है।’’


 


फिल्मफेयर के साथ जुड़ने के बारे में फ्लिक्स के सीईओ और को-फाउंडर श्री शशांक सिंह ने कहा, ‘‘फ्लिक्स में इस रोमांचक यात्रा के लिये फिल्मफेयर के साथ भागीदारी कर हम बहुत रोमांचित हैं, यह भारतीय स्ट्रीमिंग उद्योग के लिये एक ऐतिहासिक क्षण है। फिल्मफेयर के पास समृद्ध विरासत है और फ्लिक्स डिजिटल मनोरंजन में आधुनिक युग की टेक्नोलॉजी लाता है। फ्लिक्स फिल्मों और शोज के शौकीनों की एक तेजी से बढ़ रही कम्युनिटी है, जहाँ वे दोस्तों और परिवार के साथ अपना रोमांच और उत्साह साझा करते हैं। स्ट्रीमिंग अपने चरम पर है और फ्लिक्स सर्वश्रेष्ठ कंटेन्ट ढूंढने में आपकी मदद करता है, जिसे आप पसंद करेंगे।’’


 


फिल्मफेयर और फ्लिक्स अब साथ हैं, इसलिये आप इस ऐतिहासिक इवेंट में वोट कर अपने चहेते सितारों, फिल्मों और शोज को सम्मानित कर सकते हैं। फ्लिक्स फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स एंट्रीज को शॉर्टलिस्ट करेगा और 23 नवंबर से फैन्स के लिये वोटिंग लाइंस खुलेंगी, ताकि वे 18 कैटेगरीज में अपने चहेते शोज और एक्टर्स के लिये वोट कर सकें। अपना वोट देने के लिये दर्शक Filmfare.com और फ्लिक्‍स ऐप पर लॉग ऑन कर सकते हैं।


 
























































































































 



श्रेणी



विषय का विवरण देने में उपयोगी शब्द, वाक्य या उक्ति



पुरस्कार दिया गया



1



बेस्ट सीरीज



फिल्म निर्माण के सभी पहलुओं में शानदार रचनात्मक कार्य के लिए सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रही सीरीज में से सर्वश्रेष्ठ सीरीज को पुरस्कार



प्लेटफॉर्म और निर्देशक



2



सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सीरीज



सीरीज बनाते समय निर्देशन संबंधी प्रतिभा का उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले निर्देशक को सम्मान



निर्देशक



3



सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सीरीज (पुरुष) कॉमेडी)



कॉमेडी सीरीज में काम करते समय प्रमुख भूमिका में बेहतरीन परफार्मेस देने वाले अभिनेता (पुरुष) का सम्मान



एक्‍टर



4



सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सीरीज (पुरुष) ड्रामा



ड्रामा सीरीज में काम करते समय प्रमुख भूमिका में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले अभिनेता (पुरुष) का सम्मान  



एक्‍टर



5



 


सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सीरीज (महिला) कॉमेडी



कॉमेडी सीरीज में काम करते समय प्रमुख भूमिका में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली अभिनेता (महिला) का सम्मान



 


एक्‍टर



6



सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सीरीज (महिला) ड्रामा



ड्रामा सीरीज में काम करते समय मेन रोल में जबर्दस्त परफॉर्मेंस देने वाली अभिनेता (महिला) का सम्मान



एक्‍टर



7



सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सीरीज (पुरुष) कॉमेडी



कॉमेडी सीरीज में काम करते समय सहायक भूमिका में बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले अभिनेता (पुरुष) का सम्मान



एक्‍टर



8



बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर, सीरीज (मेल) : ड्रामा



ड्रामा सीरीज में काम करते समय सहायक भूमिका में दमदार परफॉर्मेंस देने वाले सहायक अभिनेता (पुरुष) का सम्मान



एक्‍टर



9



बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर, सीरीज (फीमेल) : कॉमेडी



कॉमेडी सीरीज में काम करते समय सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले सहायक अभिनेता (महिला) का सम्मान



एक्‍टर



10



सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सीरीज (महिला) : ड्रामा



ड्रामा सीरीज में काम करते समय सहायक भूमिका में शानदार प्रदर्शन करने वाली अभिनेता (महिला) का सम्मान



एक्‍टर



11



बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी सीरीज



सीरीज के लिए लिखी गई बेस्ट ओरिजिनल फिक्शन स्टोरी को सम्मान



कहानी लेखक



12



बेस्ट कॉमेडी (सीरीज/स्पेशल्स)



ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खासतौर पर कॉमेडी की श्रेणी में किसी बेस्ट सीरीज या किसी अन्य विशेष रचनात्मक कार्य को सम्मान



निर्देशक या परफॉर्मर



13



बिना स्क्रिप्ट की (नॉन फिक्शन) ओरिजिनल (सीरीज/स्पेशल्स)



ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज बेस्ट नॉन फिक्शन सीरीज या कोई दूसरा विशेष रूप से ऩॉन फिक्शन संबंधी कार्य का सम्मान



निर्देशक



14



सर्वश्रेष्ठ फिल्म, वेब ओरिजिनल



ओटीटी प्लेटफॉर्म  पर फिल्म निर्माण के सभी पहलुओं में उल्लेखनीय रचनात्मक कार्य का प्रदर्शन करने वेब ओरिजिनल फिल्म को पुरस्कार



प्लेटफॉर्म और निर्देशक



15



सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, वेब ओरिजिनल फिल्म (पुरुष)



वेब ओरिजिनल फिल्म में काम करते हुए  प्रमुख भूमिका में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिनेता (पुरुष) को सम्मान



एक्‍टर



16



सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला)



वेब ओरिजिनल फिल्म में काम करते हुए  प्रमुख भूमिका में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली अभिनेता (महिला) को सम्मान



एक्‍टर



17



बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल)



वेब ओरिजिनल फिल्म में काम करते हुए  प्रमुख भूमिका में शानदार प्रदर्शन देने वाले सहायक अभिनेता (पुरुष) को सम्मान



एक्‍टर



18



बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल)



वेब ओरिजिनल फिल्म में काम करते हुए  प्रमुख भूमिका में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली सहायक अभिनेता (महिला) को सम्मान



एक्‍टर



 


वर्ल्डवाइड मीडिया के विषय में


यह भारत की अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मौजूद एंटरटेनमेंट और लाइफ स्टाइल कंटेंट कंपनी है । यह भारत में टाइम्स ग्रुप का हिस्सा है। इसके बुके में कई प्रतिष्ठित कंटेंट ब्रैंड, जैसे फेमिना, फिल्मफेयर, ग्रेजिया इंडिया, गुड होम्स और होम ट्रेंड्स शामिल हैं।


 


फिल्म फेयर के विषय में


लगभग सात दशकों से फिल्मफेयर बॉलीवुड के जबर्दस्त फैंस के लिए अल्टिमेट डेस्टिनेशन है। फिल्मफेयर ने प्रिंट मैगजीन की अपनी समृद्ध विरासत का कई फॉर्मेटस, रास्तों और अनुभवों में विस्तार किया है। ब्रैंड फिल्म प्रेमियों को फिल्म इंडस्ट्री की जानकारी से अपडेट रखने के लिए भी जाना जाता है। इसके लिए समय-समय पर  एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, शानदार फोटो शूट, इनसाइडर स्टोरीज, स्नीक पीक्स, फैशन कवरेज, फिल्म समीक्षा और स्पेशल फीचर्स का प्रकाशन करता है। फिल्मफेयर बॉलीवुड के बड़े सितारों, अभिनेता और अभिनेताओं की रंगीन, स्पष्ट, सुंदर  और विचित्र अंदाज में तस्वीरों को दर्शकों के सामने पेश करता है। यहां तक कि उनके सर्वश्रेष्ठ बिगडैल रूप से भी दर्शकों को परिचित कराता है। फिल्म फेयर के पुरस्कारों से भारतीय सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को पहचान मिलती है।  1953 में अपनी स्थापना के बाद से  यह पुरस्कार इंडस्ट्री में मेरिट का मानदंड बन गया है। फिल्मफेयर में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय संस्करण की विरासत को बरकरार रखते हुए इस प्रतिष्ठित समारोह के नए संस्करण सामने आ रहे हैं, जो मराठी, पंजाबी और बांग्ला फिल्म दर्शकों को आकर्षित करेंगे।  प्रतिष्ठित ब्लैक लेडी ट्रॉफी भारत में फिल्म इंडस्ट्री के लिए वह सम्मान बन गया है, जो प्रतिष्ठा और प्रतिभा को पहचान दिलाने से जुड़ा है। इसे जीतने का विचार अब भी काफी आकर्षक लगता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,