फोकस सैम्पलिंग के माध्यम से कोविड संक्रमित लोगों की पहचान की जायेगी - आलोक कुमार


लखनऊ: 03 नवम्बर, 2020

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अलोक कुमार ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,58,125 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,53,07,285 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1726 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 22,538 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। एक्टिव मामलो में निरन्तर गिरावट हो रही है। उन्हांेने कहा कि सीमावर्ती राज्य को देखते हुए पश्चिमी जिलों में विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज आर0टी0पी0सी0आर0 सरकारी लैब से 61,617 तथा आर0टी0पी0सी0आर0 निजी लैब से 2,101 कोविड-19 की टेस्टिंग की गयी है।
श्री आलोक ने बताया कि प्रदेश में फोकस सैम्पलिंग का अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 12 नवम्बर, 2020 तक चलाया जायेगा। जिसमें 29 अक्टूबर को टैम्पों थ्री व्हीलर/रिक्शा, 30 अक्टूबर को मेंहदी/ब्यूटी पार्लर, 31 अक्टूबर को स्वीट शाॅप, 01 नवम्बर को रेस्टोरेंट, 02 नवम्बर को धार्मिक स्थलों, की फोकस सैम्पलिंग की गयी। आज 03 नवम्बर को माॅल सिक्योरिटी स्टाॅफ की फोकस टेस्टिंग की जा रही है तथा 04 नवम्बर को सभी इलेक्ट्रानिक शाॅप/व्हैकल शोरूम, 05 नवम्बर को फुटकर विक्रेता आदि, 06 नवम्बर को पटाका मार्केट/फल सब्जी विक्रेता, 07 नवम्बर को धार्मिक स्थलों, 08 नवम्बर को स्वीट शाॅप, 09 नवम्बर को फुटकर विक्रेता, 10 नवम्बर को पटाखा मार्केट/फल सब्जी विक्रेता, 11 नवम्बर को माॅल सिक्योरिटी स्टाॅफ सहित, 12 नवम्बर को सभी इलेक्ट्रानिक शाॅप/व्हैकल शोरूम में काम करने वाले व्यक्तियों की फोकस सैम्पलिंग की जायेगी। फोकस सैम्पलिंग के माध्यम से कोविड संक्रमित लोगों की पहचान की जायेगी। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करे, नियमित हाथ धोने से तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों से उचित दूरी बनाये रखे।
प्रदेश सरकार द्वारा गत दिवस 4.01 लाख कुन्तल धान की खरीद की गयी है। अब तक 87,259 किसानों से 55.60 लाख कु0 धान की खरीद की जा चुकी है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा गत दिवस 706.30 मी0 टन मक्का की खरीद की गयी है। अब तक 311 किसानों से 1437.80 मी0 टन मक्का की खरीद की जा चुकी है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?