प्रदेश सरकार गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछा रही है

लखनऊ, दिनाॅक: 23 नवंबर, 2020
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण 23 मार्गों का निर्माण कार्य पूर्ण कर आवागमन की सुविधा ग्रामीणों को दे रही है। निर्मित इन मार्गों की लम्बाई 194.04 किमी0 है तथा इनके निर्माण  पर कुल 65.16 करोड़ रूपये का व्यय किया गया है।
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 मार्गों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन मार्गों की लम्बाई 127.27 किमी है। जिन पर 83.39 करोड़ रूपये की धनराशि का व्यय प्रस्तावित है। प्रदेश सरकार  गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछा रही है
विभाग द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गुणवत्ता नियन्त्रण के लिए मण्डल स्तर पर मण्डलीय टेस्टिंग  प्रयोगशालाओं की स्थापना की गयी है, जिनमें निर्माण कार्यों की सामग्री का परीक्षण किये जाने की व्यवस्था की गयी है। विभाग द्वारा सामग्री के परीक्षण से विभागीय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही अन्य निर्माण एजेन्सियों को भी इन प्रयोगशालाओं में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,