प्रत्येक स्नातक मतदाता तक पहुंचने की रणनीति तय

प्रत्येक स्नातक मतदाता तक पहुंचने की रणनीति तय
एमएलसी प्रत्याशी डा.मानसिंह यादव के समर्थन में किया जनसम्पर्क



ललितपुर। इलाहाबाद झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे ही राजनैतिक दलों में अधिक से अधिक स्नातक मतदाताओं तक पहुंचने की जिम्मेवारी बढ़ रही है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये शुक्रवार को समाजवादी पार्टी से एमएलसी प्रत्याशी डा.मानसिंह यादव के समर्थन में नगर क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया गया। तदोपरान्त जिला कार्यालय पर मतदाताओं की सूचियों का मिलान करते हुये प्रत्येक स्नातक मतदाता तक पहुंचने के लिए प्रभावी रणनीति बनायी गयी। इस दौरान शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि मतदान एक दिसम्बर को है। शेष बचे हुये दिनों में सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. के कुशल नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रत्येक स्नातक मतदाता के पास पहुंचे और उससे सम्पर्क करते हुये एमएलसी प्रत्याशी द्वारा घोषित की गयीं योजनाओं की जानकारी दे। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं को बेहतर भविष्य देने के लिए समाजवादी पार्टी कटिबद्ध है। उन्होंने स्नातक मतदाताओं से आह्वान किया कि वह एमएलसी प्रत्याशी डा.मानसिंह यादव को प्रथम वरीयता देकर भारी मतों से विजयी बनायें। इस दौरान जिला प्रवक्ता खुशालचंद्र साहू, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष आशीष अहारिया, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश यादव मुखिया, युवजन सभा जिलाध्यक्ष नैपाल सिंह यादव, विधानसभा महासचिव सुरेन्द्र पाल सिंह, राजेन्द्र दुबे, राजेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह यादव, पुष्पेन्द्र प्रतापपुरा, पंकज यादव आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,