राज्यसभा मे चुनाव सभी 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित


लखनऊ,उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए हुए नामांकन के बाद आज सोमवार को सभी 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। चुनाव के लिए मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी। विजेता उम्मीदवारों में भाजपा के आठ, सपा व बसपा का एक-एक प्रत्याशी है।


भाजपा के ये प्रत्याशी राज्यसभा पहुंचे:
1. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
2. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह
3. पूर्व डीजीपी बृजलाल
4.  नीरज शेखर
5. हरिद्वार दुबे
6. गीता शाक्य
7. सीमा द्विवेदी
8. बीएल वर्मा


इसी तरह समाजवादी पार्टी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और बसपा से रामजी गौतम को विजेता घोषित किया गया है। राज्यसभा के लिए 10 सीटों पर चुनाव होने थे जिन पर प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना पहले से ही तय था लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा एक निर्विरोध प्रत्याशी खड़ा किए जाने से हलचल मच गई। वहीं, बसपा के सात विधायकों ने सपा के समर्थन में अपना रुख जाहिर किया जिस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया।


हालांकि, इन चुनाव में बसपा व भाजपा के बीच करीबियां नजर आईं। जिस पर मायावती ने सोमवार को बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि वह राजनीति से सन्यास ले लेंगी लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन कभी नहीं करेंगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,