राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 48040 हे0 में शाक-भाजी एवं मसाला क्षेत्र का विस्तार

लखनऊ: 19 नवम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने एकीकृत बागवानी मिशन को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत 48040 हे0 क्षेत्र में नवीन उद्यान रोपण, शाक-भाजी बीज उत्पादन, पुष्प, शाकभाजी एवं मसाला क्षेत्र का विस्तार किया गया है।
उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीयकृत बागवानी विकास मिशन के अन्तर्गत आफ सीजन हाई वैल्यू सब्जी एवं पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु ग्रीन हाउस एवं शेडनेट हाउस का निर्माण कराते हुए अब तक 126.85 हे0 में स्थापना का कार्य पूर्ण करके 387 कृषकों को लाभान्वित किया गया।
उद्यान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार विकास खण्ड सेवापुरी (वाराणसी) में मौनपालन पर आधारित 200 कृषकों की विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी 22 व 23 अक्टूबर, 2020 को नेशनल बी-बोर्ड के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण नेशनल बी-बोर्ड के सहयोग से आयोजित कराया गया। एकीकृत विकास बागवानी योजना के अन्तर्गत सेवापुरी (वाराणसी) में 300 मौनवंश वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,