रूसा के अंतर्गत विभिन्न कम्पोनेन्ट हेतु तीन राज्य विश्वविद्यालयों के लिए केंद्रांश के रूप में तिरसठ लाख रुपए स्वीकृत

लखनऊः 03 नवम्बर, 2020

     प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अंतर्गत विभिन्न कम्पोनेन्ट हेतु अनुदान संख्या-73 के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में तीन राज्य विश्वविद्यालयों यथा- बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी, डा0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के लिए केंद्रांश के रूप में कुल 63.00 लाख (तिरसठ लाख) रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है।
      जारी आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का उपयोग वित्त आय व्ययक अनुभाग-1 के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 24 मार्च 2020 एवं शासनादेश दिनांक 18 मई 2020 में निहित उपबंधों एवं शर्तों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। योजना के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं सुसंगत वित्तीय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी वित्तीय अनियमितता के लिए निदेशक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) उत्तरदायी होंगे। स्वीकृत धनराशि का व्यय राज्य सरकार के वित्तीय नियमों के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) हेतु भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों एवं मानकों के अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के उपरांत निर्धारित कार्यों के लिए किया जाएगा। संपूर्ण धनराशि आहरण एक साथ नहीं किया जाएगा अपितु आवश्यकता के अनुसार ही आहरण किया जाएगा। स्वीकृत की जा रही धनराशि से कराए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों का उत्तरदायित्व संबंधित राज्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव, संबंधित महाविद्यालयों के संबंध में निदेशक, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश प्रयागराज, संबंधित प्राचार्य के साथ कार्यदायी संस्था का होगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,