सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण: जिलाधिकारी

सम्पूर्ण समाधान दिवस मड़ावरा में 143, महरौनी में 77, ललितपुर में 66, पाली में 22 तथा तालबेहट में 90 प्राप्त हुए प्रार्थना पत्र



ललितपुर।
जिलाधिकारी ललितपुर अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में तहसील मड़ावरा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कोविड-19 की गाइड लाइन के अंतर्गत किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील में आये फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। इसके साथ ही उनके प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों एवं आई0जी0आर0एस0 की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 143 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 60, पुलिस के 15, सिंचाई के 13, विद्युत के 14, विकास के 13, चकबंदी के 10, पूर्ति विभाग के 05, एल0डी0एम0 के 04, चिकित्सा के 03 तथा अन्य विभागों के 06 शिकायती पत्र प्राप्त हुए।


तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 34, पुलिस विभाग के 16, विकास विभाग के 07, विद्युत विभाग के 05 तथा अन्य विभागों के 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।


तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 11, विद्युत विभाग के 02, पुलिस विभाग के 05, विकास विभाग के 02 तथा अन्य विभागों के 02 शिकायती पत्र प्राप्त हुए हैं।


तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 77 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 26, पुलिस विभाग के 13, विकास विभाग के 03, शिक्षा विभाग का 01 तथा अन्य विभागों के 34 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 02 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। 


तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 90 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 42, पुलिस विभाग के 19, पूर्ति विभाग के 06, विद्युत विभाग के 06 तथा अन्य विभागों के 17 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।


सम्पूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुने, उनके चर्चा करें और यदि कार्य नियमानुसार सम्भव है तो शिकायतकर्ता को अवगत करा दें। शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर जिलाधिकारी ने कृषकों को बीज किट व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विद्युत बिल कलेक्शन हेतु मशीने वितरित कीं।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम0एम0 बेग, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी मड़ावरा एस0पी0 सिंह, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, शैलेंद्र सिंह अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई,  खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा देवेंद्र पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी महरौनी सुनील कुमार, सहायक विकास अधिकारी आलोक दुवे, जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश, खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा रामगोपाल वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी महरौनी राजकुमार पुरोहित, प्रभारी निरीक्षक कृष्ण बीर सिंह सहित जनपद/तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,