सौर उर्जा की दूधिया रोशनी से जग मगाएगा पांडवन धाम
ललितपुर।
विकास खण्ड मड़ावरा के दुर्गम पहाड़ियों एवं जंगली क्षेत्र में स्थित धार्मिक क्षेत्र पांडवन में क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने रविवार को पांच के वी के सौर ऊर्जा प्लांट का शुभारंभ किया। सौर ऊर्जा प्लांट के लग जाने से क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से चली आ रही बिधुती करण की मांग मंत्री जी के कर कमलों से पूरी हो गई । इस अवसर पर ग्राम प्रधान पारौल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मंदिर के पुजारी एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।
विकास खण्ड मड़ावरा की पारौल ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित पांडवन धाम में महाभारत काल में अज्ञातवास के दौरान पाण्डव जामनी नदी के किनारे पर बने प्राचीन हनुमान मंदिर के पास घने जंगल में पहाड़ियों पर ठहरे थे। यहां पर पहाड़ी को काटकर बनाई गयीं पिंडी आज भी मौजूद है। जिनमें पांच पांडव एवं एक द्रोपदी की पिंडी स्थापित है । इसके अलावा नदी में पत्थर की सिलाएं मौजूद हैं जिन पर पांडवों के द्वारा सैरा खेलते समय के पैरों के निशान बने हुए हैं। पांडवन धाम क्षेत्र का प्राचीन एवं प्रशिद्ध क्षेत्र है,
यहां पर हर वर्ष जनवरी माह में मकर संक्रांति के अवसर पर साप्ताहिक मेला लगता है जिसमें बड़ी संख्या में दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं । इसके अलावा यह धाम दर्शनीय स्थल भी है यहां पर वर्ष भर लोग यहां पर घूमने फिरने पिकनिक एवं दर्शन करने आते हैं । सिद्ध क्षेत्र होने के बाद भी यहां पर बिजली पानी सड़क आदि की कमी महसूस की जा रही थी और यहां के लोग वर्षों से सड़क , बिजली ,पेयजल व्यवस्था की मांग करते आ रहे थे । लोगों की मांग को देखते हुए स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने विधायक निधि से 6 लाख रुपए देकर पांच किलो वाट का सोलर प्लांट लगवा दिया है जिसका रविवार को बिधि बिधान के साथ आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चारण के पूजन अर्चन कर किया गया । मंत्री जी द्वारा किए गए साराहनीय कार्य से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। इस अवसर बोलते हुए उन्होंने कहा है की पाण्डव वन में लम्बे समय से चली आ रही लोगों मांग को बिधायक निधि से छह लाख रुपये की लागत लगवा कर धाम को रोशन करने का काम किया गया है। अब मंदिर परिसर में चारों ओर उजाला रहेंगा बिजली की पर्याप्त उपलब्धता हो चुकी है यहाँ के विकास के लिए आगे भी हरसंभव प्रयास किया जायेगा।
इस दौरान पण्डित श्रीराम पटैरिया, रामसेवक गुप्ता, सौनू चौबे, ढल्लन महाराज, हरनारायण शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज कुशवाहा, भरत सिंह एङबोकेट, नारायण सिंह, सूरज चौधरी, कैलाश साहू, सत्येन्द्र सिंह, चंदन सिंह प्रधान, दीपेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी श्याम प्रकाश शर्मा पुलिस बल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भरत सिंह ने किया एवं आभार हरनारायण शर्मा ने किया।