श्री अहमद पटेल जी- हम सबको छोंड़कर चले गये हैं, यह विष्वास करना कठिन-प्रमोद तिवारी

कांगे्रस वर्किंग कमेटी ;ब्ॅब्द्ध के सदस्य तथा आउट रीच कमेटी, उत्तर प्रदेष के प्रभारी श्री प्रमोद तिवारी ने कहा है कि श्री अहमद पटेल जी- हम सबको छोंड़कर चले गये हैं, यह विष्वास करना कठिन है और बहुत ही पीड़ादायक है। वे कांगे्रस के कार्यकताओं, नेताओं और अन्य दलों के लोगों से सामंजस्य बनाने में कांगे्रस नेतृृत्व के लिये ‘‘सेतु’’ के रूप में कार्य करते थे ।
असंभव कार्य को संभव बनाने, और मुष्किल कार्य को आसान करने में उन्हें महारत हासिल थी, इन्हीं गुणों के साथ- साथ यू.पी.ए.-1 और यू.पी.ए.-2 की सरकार उन्होंने चलाई । महामहिम राष्ट्रपति के चुनाव में उन्होंने कांगे्रस को विजयश्री दिलाई ।
मैने अपने राज्य सभा सदस्य के कार्यकाल के दौरान कैसे समस्याओं का समाधान करना    है ? विपक्ष के रूप में कैसे राजनैतिक हमला करना है ? यह मैने उनके साथ मिलकर बहुत करीब से देखा ।
अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के ‘‘तिरुपति अधिवेषन’’ में हुये संगठन के चुनाव में वे सर्वाधिक मतों से कांगे्रस वर्किंग कमेटी के सदस्य के रूप में विजयी हुये थे । यह उनकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा प्रमाण था । रात्रि में एक- दो बजे तक कार्य करते रहना उनकी दिनचर्या में शामिल था । अहमद भाई जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता ।
उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये परवरदिगार से यही इल्तजा है कि उन्हें जन्नत बख्शे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,