स्नातक /शिक्षक क्षेत्र का कोई भी मतदाता अपने सम्पर्क से छूटने न पायें-स्वाती सिंह


27 नवम्बर 2020 को स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की बैठक सरोजनीनगर विधानसभा के दक्षिण प्रथम मण्डल में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र एवं विषिश्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाती सिंह मौजूद रही।
बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देष नया आयाम स्थापित कर रहा है और नित-निरंतर नई उचाईयों को छूॅ रहा है। गाॅव गरीब किसानों के बीच मोदी जी की लोकप्रियता एवं विष्वस्नीयता आसमान छॅू रही है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा मोदी एवं योगी के जन कल्याणकारी लोकप्रिय कार्यों के साथ मतदाओं के बीच जाये एवं घर-घर जाकर सम्पर्क करें। प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम बीस वोटों की चिन्ता कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान सुनिश्चित करायें उन्होंने यह भी कहा कि स्नातक /शिक्षक क्षेत्र का कोई भी मतदाता अपने सम्पर्क से छूटने न पायें।
विषिश्ठ अतिथि मंत्री स्वाती सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जब जमीन पर उतरता है तो जीत भाजपा के ही झोली में होती है।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा “डाक्टर“ के मुताबिक बैठक में मुख्य रूप से श्वेता सिंह, जितेन्द्र सिंह, विधानसभा संयोजक ज्ञानेन्द्र बाजपेयी, अनूप मिश्रा, पार्शद रामनरेश रावत, राजेश गुप्ता, षैलेन्द्र सिंह, अमर सिंह यादव, संजय सिंह, रेनू सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अनूप मिश्रा व संचालन राजेन्द्र बाजपेयी ने किया।
 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,