त्योहार के मौसम में शुरू हुई कारोबारियों की कोरोना जांच

बाजार में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर 12 नवंबर तक चलेगा अभियान
0 धनतेरस-दीपावली के त्योहार से जुड़े कारोबारियों और स्टाफ की होगी जांच
0 बुधवार को हमीरपुर में लिए गए 53 सैंपल में दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले





हमीरपुर, 04 नवंबर 2020
धनतेरस, दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में शासन ने कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने की नीयत से कारोबारियों के कोरोना जांच का अभियान शुरू किया है। दीपावली से पूर्व तक रोस्टर वार सभी कारोबारियों की कोरोना की जांच होगी। बुधवार को इलेक्ट्रानिक और व्हीकल शो रूम एजेंसी के कर्मियों की जांच की गई। कुल 53 सैंपलों की जांच में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं।
आगामी 15 नवंबर तक त्योहारी सीजन है। इस दौरान बाजार में भीड़ उमड़ रही है। लोग धनतेरस और दीपावली जैसे शुभ मौके पर घरेलू जरूरतों के सामानों की दिल खोलकर खरीददारी करते हैं। इधर, कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम नहीं हुआ है। ऐसे में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर शासन ने त्योहारी सीजन में रोस्टर वार कोरोना की जांच का अभियान शुरू किया है। 12 नवंबर तक धनतेरस और दीपावली से जुड़े कारोबारियों की स्टाफ सहित जांच की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि कल पांच नवंबर को स्ट्रीट वेंडर्स, मूर्ति दुकानदार, गिफ्ट और दिया वेंडर्स से जुड़े व्यापारियों की जांच होगी। इसके बाद 6 नवंबर को पटाखा कारोबारी, 7 नवंबर को धार्मिक स्थलों, 8 नवंबर को मिठाई कारोबारियों और उनके दुकानों में लगे कारीगरों और स्टाफ की जांच होगी। 9 नवंबर को फिर से स्ट्रीट वेंडर, मूर्ति और गिफ्ट हाउस, दिया वेंडर्स, 10 नवंबर को पटाखा, 11 नवंबर को शॉपिंग मॉल का स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड तथा ठीक दीपावली से पहले 12 नवंबर को इलेक्ट्रानिक और व्हीकल शो रूम चलाने वालों की स्टाफ सहित जांच होगी। उन्होंने बताया कि इसका मकसद त्योहारों के मौके पर कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करना है।
उधर, बुधवार को अर्बन कोआर्डिनेटर पीयूष की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के इलेक्ट्रानिक और व्हीकल शो रूम चलाने वालों की जांच की। पीयूष ने बताया कि व्हीकल शो रूम से 15 और इलेक्ट्रानिक शो रूम से 13 सहित कुल 53 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें दो लोगों में कोरोना की पुुष्टि हुई है। दोनों ग्राहक थे। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। टीम में लैब टेक्नीशियन अमित त्रिपाठी, स्टाफ नर्स आदित्य सचान और कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। हालांकि कारोबारी भी अभियान में सहयोग कर रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,