उत्तर प्रदेश स्टेट डेटा सेण्टर का पुरस्कार प्रबन्ध निदेशक, यू0पी0डेस्को, श्रीमती नेहा प्रकाश ने  ने ग्रहण किया  

ने ग्रहण किया



 


एस0ए0बी0 इवेन्ट एवं गवर्नेन्स नाउ मीडिया लि0 संस्था द्वारा जी-क्लाउड एण्ड डेटा सेण्टर वर्चुअल सम्मिट एण्ड अवार्डस 2020 हेतु विभिन्न प्रदेशों से ई-गवर्नेन्स, क्लाउड एंव डेटा सेण्टर विषयों पर एवार्ड हेतु नामांकन मांगे गये थेजिस हेतु उत्तर प्रदेश से डेटा सेण्टर कैटेगरी में आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के अधीन संस्था यू0पी0डेस्को द्वारा प्रदेश में स्थापित उत्तर प्रदेश स्टेट डेटा सेण्टर का नामांकन दिया गया हैयू0पी0डेस्को द्वारा पिछले 08 वर्षों से स्टेट डेटा सेण्टर का संचालन किया जा रहा है। प्रबन्ध निदेशक, यू0पी0डेस्को, श्रीमती नेहा प्रकाश द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त किया गयाप्रदेश में स्थापित उत्तर प्रदेश स्टेट डेटा सेण्टर का आरम्भ अगस्त, 2012 में किया गया था। उत्तर प्रदेश डेटा सेण्टर आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित टीयर टू डेटा सेण्टर है एवं यह शेयर्ड एवं को–लोकेशन मोड पर कार्यरत हैउत्तर प्रदेश डेटा सेण्टर का उपयोग विभिन्न योजनाओं हेतु प्रदेश के लगभग 55 विभागों द्वारा किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश डेटा सेण्टर आई0एस0ओ0 27001 एवं आई0एस0ओ0 20000 सर्टिफाइड हैउत्तर प्रदेश डेटा सेण्टर में खाद्य एवं रसद विभाग की राशन वितरण प्रणाली में 3.5 करोड़ ट्रांजेक्शन प्रतिमाह हो रहे हैतथा आम जनमानस को दी जाने वाली शासकीय सेवाओं हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल द्वारा लगभग 4.5 करोड़ ट्रांजेक्शन्स प्रति वर्ष हो रहे है। उक्त डेटा सेण्टर में साइबर सिक्योरिटी के उच्चतम मानकों का अनुपालन किया जा रहा हैएस0ए0बी0 इवेन्ट एवं गवर्नेन्स नाउ मीडिया लि0 संस्था द्वारा विभिन्न प्रदेशों से प्राप्त विभिन्न नामांकनों का विस्तृत आंकलन किया गया एवं प्राप्त नामांकनों के आधार पर दिनांक 25.11.2020 को एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न कैटेगरीज के विजेताओं के नामों की घोषणा की गयी। जिसमें डेटा सेण्टर कैटेगरी में उत्तर प्रदेश डेटा सेण्टर को पुरस्कार प्रदान किया गया है। उक्त कार्यक्रम में आयोजक संस्था द्वारा प्रबंध निदेशक, यू0पी0डेस्को, श्रीमती नेहा प्रकाश को उत्तर प्रदेश डेटा सेण्टर के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,