वन भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराया

ललितपुर।

जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में प्रभागीय निदेशक सा.वा.प्रभाग ललितपुर ने राजस्व विभाग की टीम के साथ तहसील तालबेहट के ग्राम ऐवनी में वन भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराया। बताया जा रहा था कि उक्त जगह पर कुछ दबंग लोग अवैध रूप से कब्जा किये हुए थे। इस दौरान रेंज अधिकारी तालबेहट प्रेमशंकर तिवारी भी मौजूद रहे। संयुक्त सीमांकन में पाया गया कि वन विभाग के गाटा संख्या 676 पर लगभग 1 हैक्टेयर भूमि पर वीर सिंह पुत्र श्री मुलायम सिंह ने अवैध कब्जा किया हुआ था। राजस्व विभाग एवं वन विभाग की टीम ने सर्वे के उपरान्त अतिक्रमण क्षेत्र को खाली कराकर पीलर लगाकर स्थल को चिन्हांकित किया। वन विभाग उक्त क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही अभियुक्त के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,