विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के संचालन में लाएं तेजी: जिलाधिकारी

विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के संचालन में लाएं तेजी: जिलाधिकारी


* 5 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के संचालन हेतु स्मार्ट टेलीविजन का किया गया वितरण



ललितपुर। महानिदेशक स्कूली शिक्षा द्वारा प्रदेश के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जनप्रतिनिधि एवं आमजनमानस के आर्थिक सहयोग से स्मार्ट क्लास के संचालन के निर्देश दिये गए हैं। इसी क्रम में कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार द्वारा जनपद के 05 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के संचालन हेतु स्मार्ट टेलीविजन का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि आज 09 स्मार्ट टीवी बेसिक शिक्षा विभाग को दान स्वरुप प्रदान की गई हैं, इनमें से 06 टीवी सोनी फिलिंग स्टेशन एवं 03 टीवी परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा दान की गई हैं। इन 09 टीवी में से 05 टीवी प्राथमिक विद्यालय टीला तालबेहट, प्राथमिक विद्यालय तिन्द्रा तालबेहट, पूर्व माध्यमिक विद्यालय धुरवारा जखौरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय नैनवारा महरौनी तथा कम्पोजिट विद्यालय पड़वां महरौनी में स्मार्ट क्लास के संचालन हेतु लगायी जायेंगी तथा शेष को बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद के 1150 स्कूलों में शासन के निर्देशानुसार स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है, साथ ही वर्तमान समय में दूरदर्शन पर प्रतिदिन 03 घण्टे स्मार्ट क्लास के माध्यम से बेसिक शिक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। 


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालयों को स्मार्ट क्लास के संचालन के लिए स्मार्ट टीवी के वितरण हेतु सोनी फिलिंग स्टेशन एवं परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा किये गए सहयोग की सराहना की, साथ ही जनपद के जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य संस्थाओं से अपील की कि वह इस पुण्यकार्य में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें, जिससे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इस कोरोना जैसी महामारी के समय शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल के रुप में परिवर्तित किया जा रहा है, इससे शिक्षकों को पढ़ाने के लिए डिजिटल मंच प्राप्त होगा, साथ ही स्मार्ट क्लास के संचालन से विद्यालय का शैक्षिक वातावरण भी परिवर्तित होगा तथा बच्चों को भी पढऩे में एक अलग आनंद की अनुभूति होगी। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर, परियोजना अधिकारी डूडा राजीव शुक्ला, सोनी फिलिंग स्टेशन के प्रतिनिधि सहित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहीं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,