विंध्य कॉरिडोर को लेकर नापी आदि के कार्य से पंडा समाज खुश नहीं

विंध्याचल। विंध्य कॉरिडोर को लेकर नापी आदि के कार्य से पंडा समाज खुश नहीं है। कॉरिडोर को लेकर पंडा समाज में अब भी उहापोह की स्थिति है। मंगलवार को श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी व मंत्री भानु पाठक के नेतृत्व में मां विंध्यवासिनी मंदिर की छत पर बने कार्यालय में आमसभा की बैठक की गई। इस दौरान पंडा समाज के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि प्रशासन विंध्य कॉरिडोर योजना के अंतर्गत सभी प्रारूपों को लिखित रूप से पंडा समाज को अवगत कराए।
पंडा समाज के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की ओर से सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया। इस टीम से कहा गया कि वे जिलाधिकारी से मिलकर प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में लिखित जानकारी लें। कहा गया कि योजना के अंतर्गत जो भी भूमि नापी गई है उसकी चौहद्दी तय नहीं की गई है, मनमाने ढंग से गलियों की नपाई हुई है। मांग की गई कि मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर की चौहद्दी नापी के बाद ही गलियों की नापी की जाए। आम सभा के दौरान सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि इस कार्य योजना का विरोध किया जाएगा। एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी। आमसभा की अध्यक्षता श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी व संचालन भानु पाठक ने किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक, सनी दत्त पाठक, हर्ष शुक्ला, गुंजन मिश्रा, नीरज पाठक, श्याम दत्त पाठक, प्रहलाद मिश्रा आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,