यातायात माह नवम्बर: प्रभारी निरीक्षक ने वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात का पाठ

 हेलमेट लगाने व मास्क लगाने पर दिया बल, नियमों का पालन न करने वालों के काटे चालान
* यातायात पुलिस के जवानों का मोमेंटो भेट कर किया गया सम्मानित



ललितपुर।
पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. वेग के दिशा निर्देश के क्रम में जनपद ललितपुर के थाना मड़ावरा के मुख्य द्वार मड़ावरा-मदनपुर मार्ग पर यातायात माह नवम्बर के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा कृष्ण बीर सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चालकों को जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा कृष्ण बीर सिंह ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस से हर तरफ लोग परेशान हैं। ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव हेतु कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए सभी वाहन चालक मास्क का प्रयोग करें। इसके


प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा कृष्ण बीर सिंह ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि वाहन चलाते वक्त हेलमेट का भी प्रयोग करें। वाहन अधिनियम का पालन करें। पुलिस ने मास्क न लगाने वालों व हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों का चालान कर शमन शुल्क वसूला। यातायात माह वाहन चेकिंग अभियान में प्रभारी निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा कृष्ण बीर सिंह के साथ मे भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। 
वहीं जिला मुख्यालय ललितपुर में
लायंस क्लब ग्रेटर ललितपुर गौरव के द्वारा यातायात माह नवंबर 2020 में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न कराने के उपलक्ष्य में यातायात पुलिस के जवानों का मोमेंटो भेट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब ललितपुर गौरव के पदाधिकारियों के साथ ही दैनिक सत्ता सरकार समाचार पत्र के प्रधान संपादक संजय ताम्रकार, संजय नायक पत्रकार आदि ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,