युवा खेल के साथ शिक्षा को भी दें महत्व : तिलक यादव

 

*मड़ावरा के ग्राम टौरी में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ*


 

ललितपुर। कस्बा मड़ावरा के ग्राम टौरी में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने फीता काटकर किया। शुभारंभ अवसर पर प्रथम गेंद खेलते हुये सपा जिलाध्यक्ष ने बेहतरीन शॉट लगाया। मौके पर उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि जीवन के तीन सोपान, कक्ष-कक्षा और खेल मैदान। उन्होंने युवाओं से खेल के साथ-साथ शिक्षा को भी जीवन में महत्व देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। इसलिए सभी शिक्षा अवश्य ग्रहण करें, ताकि वह अपना जीवन ठीक से यापन कर सकें। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश का सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है। लेकिन हमारे देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी है। इसलिए हॉकी के खिलाड़ी भी राज्य व देश स्तर पर जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को खेल जीत-हार की भावना से नहीं, बल्कि टीम भावना से खेलना चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार, सचिव रमेश सिंह, विधानसभा अध्यक्ष अमर सिंह यादव भैरा, शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष विजय सिंह, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश यादव मुखिया, महेन्द्र सिंह एड., भज्जू पंचौरा, पंकज श्रीवास, साहिल श्रीवास, असलम खान, लालसिंह, अतर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, उल्दना प्रधान जगदीश यादव, पूर्व प्रधान सकरा मुलायम सिंह, पृथ्वी सिंह, रवीन्द्र यादव, भगवत सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह, वीर सिंह, राजू यादव, राजकुमार यादव, गुलाबचंद्र रैकवार, कृपाल सिंह, राजसिंह के अलावा अनेकों लोग उपस्थित है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,