पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 07 दिसम्बर 2020 से प्रारम्भ किसान यात्रा आज पांचवे दिन भी जारी

लखनऊ दिनांकः11.12.2020 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 07 दिसम्बर 2020 से प्रारम्भ किसान यात्रा आज पांचवे दिन भी जारी रही। हजारों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल तथा बैलगाड़ी से अपने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में किसान यात्राएं निकाली और लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराने के साथ किसानों की मांगों के प्रति समर्थन का भी भरोसा दिलाया। कई स्थानों पर गिरफ्तारियां भी हुई। आज आगरा, कासगंज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मऊ, गोरखपुर, संतकबीरनगर, गोण्डा, झांसी, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गाजीपुर, सहारनपुर, शामली, औरैया, बांदा, बस्ती, प्रतापगढ़, बिजनौर तथा अलीगढ़ में मोटर साइकिल से एटा, जालौन, हमीरपुर, बलिया, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, हरदोई, उन्नाव, सम्भल, बुलन्दशहर एवं मुजफ्फरनगर में साइकिल से यात्राएं निकली। फर्रूखाबाद, बहराइच, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, बरेली में ट्रैक्टर से एवं फिरोजाबाद में बैलगाड़ी पर किसान यात्रा निकली। मथुरा, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, चंदौली, सिद्धार्थनगर, अलीगढ़, इटावा, मिर्जापुर, सोनभद्र, देवरिया, महाराजगंज, रायबरेली, गौतमबुद्धनगर एवं बागपत में किसान गोष्ठियां सम्पन्न हुई। मऊ में आज पूर्व विधायक श्री सुधाकर सिंह के साथ 15 कार्यकर्ता गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। गांव-गांव किसान यात्रा 12-13 दिसम्बर 2020 को यथावत जारी रहेगी। 14 दिसम्बर 2020 को किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी की किसान यात्रा अहिंसात्मक धरना कार्यक्रम में परिवर्तित हो जाएगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,