नववर्ष में मदिरा की मांग में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत 24 दिसम्बर से 02 जनवरी तक 10 दिवसीय चलाया जा रहा विशेष प्रवर्तन अभियान

आबकारी विभाग द्वारा विगत सप्ताह पकड़े गये 1395 अभियोग व 38,802 ली0 अवैध शराब बरामद अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 472 लोग गिरफ्तार तथा 14 वाहन जब्त लखनऊ: 28 दिसम्बर, 2020 प्रत्येक वर्ष की भांति नववर्ष में मदिरा की मांग में बढ़ोत्तरी को देखते हुए प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु दिनांक 24 दिसम्बर, 2020 से 02 जनवरी, 2021 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अवैध मदिरा के खिलाफ दैनिक रूप से की जा रही प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान विभाग द्वारा विगत सप्ताह प्रदेश में कुल 1395 मुकदमे पकड़े गये, जिसमें 38,802 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 1,82,399 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 472 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 14 वाहनों को जब्त किया गया। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव आबकारी श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि पिछले सप्ताह में आबकारी मुख्यालय की ई0आई0बी0 टीम द्वारा जनपद लखीमपुर खीरी में जनपदीय स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से थाना फरधान व धौरहरा में दबिश की कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही में कुल 170 ली0 अवैध शराब बरामद करते हुए 03 वाहनों को जब्त किया गया तथा 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित थानों में कुल 04 एफ0आई0आर0 दर्ज किये गये। जनपद शामली में बिडौली चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से कुल 850 पेटी अवैध विदेशी मदिरा फार सेल इन अरूणांचल प्रदेश बरामद की गयी तथा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना झिंझाना में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। अपर मुख्य सचिव आबकारी ने बताया कि प्रदेश के कई जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आबकारी विभाग एवं जनपद के अनुज्ञापीगणों की बैठक आहूत की गयी जिसमें अनुज्ञापियों को विषाक्त मदिरा के प्रकरण में धारा 60क में किये गये कड़े प्राविधानों को विस्तार से बताते हुए नियमानुसार दुकान संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अवैध मदिरा का कार्य करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना आबकारी विभाग को उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया। इसके अतिरिक्त लेखपालों व चैकीदारों से सम्पर्क कर अवैध शराब के अपराधों की सूचना एकत्रित कर क्षेत्रीय स्टाफ को दबिश की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,