‘अनपॉज्ड’ 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 18 दिसंबर को रिलीज की जाएगी

अमेज़न ओरिजिनल मूवी अनपॉज्ड के लिए 5 शानदार और प्रतिभाशाली दिमाग एक साथ आए हैं। राज एंड डीके, निखिल आडवाणी, तनिष्ठा चटर्जी, अविनाश अरुण और नित्या महरातो ने अमेज़न प्राइम वीडियो की ओरिजिनल हिंदी एंथोलॉजी फिल्‍म बनाई


 


अनपॉज्ड 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 18 दिसंबर को रिलीज की जाएगी


 


अमेज़न प्राइम वीडियो लेटेस्ट और एक्सक्लूसिव मूवीजटीवी शोजस्‍टैंड-अप कॉमेडीअमेज़न ऑरिजिनल्‍सअमेज़न प्राइम म्‍यूजिक के जरिये बिना किसी विज्ञापन के म्‍यूजिक सुनने के बेहतरीन अनुभवउत्‍पादों के भारत के सबसे बड़े सेलेक्‍शन पर फ्री फास्‍ट डिलीवरी टॉप डील तक जल्दी पहुंच की पेशकश करता है। इसके साथ ही प्राइम मेंबर्स प्राइम रीडिंग में  अनगिनत किताबें पढ़ सकेंगे और प्राइम गेमिंग के साथ मोबाइल गेमिंग कॉन्टेंट का मजा ले सकेंगे। ये सभी सिर्फ 129 रूपये प्रतिमाह में उपलब्‍ध है


 


मुंबई, भारत, 3 दिसंबर 2020 : अमेज़न प्राइम वीडियो ने अनपॉज्ड को रिलीज करने की घोषणा की है। यह हिंदी की पांच शॉर्ट फिल्‍मों की एंथोलॉजी (कलेक्‍शन) है जिसमें आशा, दूसरे अवसर और नई शुरुआत जैसे विषयों से संबंधित कहानियां दिखाई गई हैं। अमेज़न ओरिजिनल की नई फिल्म अनपॉज्ड की शूटिंग लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों और प्रावधानों का पालन करते हुए की गई है। इनमें पांच शॉर्ट फिल्में शामिल हैं।


 



  1. ग्लिच राज एवं डीके (द फैमिली मैन) द्वारा निर्देशित, गुलशन देवैया (अफसोस), सैयामी खेर (ब्रीद  : इंटो द शैडोज द्वारा अभिनीत


 



  1. अपार्टमेंट-निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित (डी-डे), ॠचा चड्ढा (इनसाइड ऐज), सुमीत व्‍यास (वकालत फ्रॉम होम), इश्‍वक सिंह (पाताल लोक) द्वारा अभिनीत


 



  1.  रैट-ए-टैटरिंकू राजगुरु (सैराट), लिलेट दुबे निर्देशक तनिष्‍ठा चैटर्जी (पार्चर्ड) द्वारा अभिनीत


 



  1. विषाणु-अविनाश अरुण (पाताललोक) द्वारा निर्देशित, अभिषेक बैनर्जी (पाताल लोक) और गीतिका विद्या ओ‍हलयान (थप्पड़) द्वारा अभिनीत


 



  1. चांद मुबारक-नित्‍या मेहरा द्वारा निर्देशित ( मेड इन हैवन), कलाकार रत्‍ना पाठक शाह (थप्पड़) और शार्दुल भारद्वाज (भोंसले) द्वारा अभिनीत


 


इस एंथोलॉजी में तमिल की पांच शॉर्ट फिल्मों के कलेक्शन  पुथुम पुधुकलाई के सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद बनाया गया। इसके अलावा अमेज़न पर दुनिया भर में बेहद सराही गई कई फिल्में रिलीज की गई, जिसमें “छलांग”, “शकुंतला देवी” और “गुलाबो-सिताबो” फिल्म शामिल हैं । इसके साथ ही अमेज़न की कई ओरिजिनल सीरीज जैसे “बंदिश बैंडिट्स”, “पाताल लोक” और “ब्रीद : इनटु द शैडोज” ,”मिर्जापुर सीरीज 2” समेत अन्य फिल्में रिलीज की गई है। भारत में 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स अमेज़न की ओरिजिनल शॉर्ट फिल्मों के हिंदी कनेक्शन “अनपॉज्ड” की स्ट्रीमिंग 18 दिसंबर से केवल अमेज़न प्राइम वीडियो पर कर सकते हैं।


 


अमेज़न प्राइम वीडियो में ओरिजिनल्स की इंडिया हेड अर्पणा पुरोहित ने कहा, “इस अभूतपूर्व और संकट के समय क्रिएटिव माइंड के शानदार निर्माताओं और निर्देशकों का एकजुट होना इस तथ्य का जीता-जागता प्रमाण है कि कला सबसे चुनौतीपूर्ण समय में हमेशा अभिव्यक्ति का माध्यम खोज लेती है। ये कहानियां हमें याद दिलाती है कि हरेक अंधेरी सुरंग और अंधकार के आखिर में उम्मीद की किरण होती हैं। ये हमारे लिए नई शुरुआत करने का अवसर है। हम अनपॉज्ड के साथ फिल्मों का नया फॉर्मेट दर्शकों को प्रदान कर काफी प्रसन्न हैं।”


 


‘अनपॉज्‍ड‘ प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज़ और फिल्‍मों के साथ शामिल होगी। इसमें भारत में प्रोड्यूस की गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीजजैसे फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़!पाताल लोकब्रीद : इनटु द शैडोज, बंदिश बैंडिट्स,  द फैमिली मैन, मिर्जापुर, इनसाइड एज, मेड इन हैवन, गुलाबो सिताबो, पेंग्‍यूइन और सूफीयम सुजातयुम एवं पुरस्‍कार प्राप्‍त तथा समीक्षकों द्वारा सराही गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज बोरैट: द सब्‍सीक्‍येंट मूवीफिल्‍म, ‘टॉम क्‍लैंसी की जैक रेयान’, ‘द बॉयज़’, ‘हंटर्स’, ‘फ्लीबैग’ और द मार्वेलस मिसेज मैसल’ जैसी सभी सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्‍ध होंगी। ये सारी सीरीज अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिये बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के उपलब्‍ध होंगी। इस सर्विस में शामिल टाइटल्‍स हिन्‍दीमराठीगुजरातीतमिलतेलुगूकन्‍नड़मलयालमपंजाबी तथा बंगाली में होंगे।


 


प्राइम मेंबर्स ‘अनपॉज्‍ड’ को कहीं भी, किसी भी समय स्‍मार्ट टीवीमोबाइल डिवाइसफायर टीवी, फायर टीवी स्टिकफायर टैबलेट्स, एप्‍पल टीवी आदि के लिये प्राइम वीडियो एप्‍प पर देख सकते हैं। प्राइम वीडियो एप्‍प मेंप्राइम मेंबर्स अपने मोबाइल डिवाइसेस और टैबलेट्स पर डाउनलोड कर सकते हैं और कहीं भी बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के ऑफलाइन देख सकते हैं। प्राइम वीडियो भारत में प्राइम मेंबर्स को बिना अतिरिक्‍त शुल्‍क के सिर्फ 999 रुपये के वार्षिक शुल्‍क या 129 रुपये के मासिक शुल्‍क पर उपलब्‍ध होंगे। नये ग्राहक इसके बारे में www.amazon.in/prime पर अधिक जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं और 30 दिन के ट्रायल के लिये सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,