संक्रिय युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण

मान सिह,ललितपुर। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या-2320/चार-33/यु0क0/2020-21 दिनांक 29 दिसम्बर,2020 मे दिये गये निर्देशो के क्रम में मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 30 दिसम्बर,2020 को मध्यान्ह 12.00 बजे लोकभवन, के पंचम तल, पर स्थित सभागार में आयोजित आॅनलाइन कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2019-20 में गठित एवं संक्रिय युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 30.12.2020 को मध्यान्ह 12.00 बजे से जनपद स्तर पर मा0 मंत्री, मा0 सांसद, एवं मा0 विधायक के द्वारा एन0आई0सी0 भवन में दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण किये जाने के निर्देश दिये गये। उपरोक्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 30.12.2020 को मध्यान्ह 12.00 बजें से एन0आई0सी0, ललितपुर में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, उ0प्र0 तथा सदर विधायक, ललितपुर के द्वारा चयनित युवक मंगल दल ग्राम-टोड़ी(बार), मड़वारी (जखौरा), जुगपुरा(जखौरा) एवं पटौराकला (जखौरा) तथा महिला मंगल दल ग्राम-टोडी(बार), महरौनी (महरौनी) एवं पटौराकला (जखौरा) को प्रोत्साहन स्वरूप खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के समय एन0आई0सी0, ललितपुर एवं युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग, ललितपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,