पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हीरालाल जी की अध्यक्षता में जनपद में स्थापित लाॅ एण्ड आॅर्डर की प्रगति की समीक्षा हेतु आवश्यक बैठक
ललितपुर
28.12.2020 , पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हीरालाल जी की अध्यक्षता में जनपद में स्थापित लाॅ एण्ड आॅर्डर की प्रगति की समीक्षा हेतु आवश्यक बैठक पुलिस लाईन सभागार में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने एवं जनपद के अधिकारियों को किसानों के सहयोग के लिये प्रत्येक समय तैयार रहने के निर्देश दिये गए। उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद के सम्मान्ीय समाज सेवियों का सहयोग जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये अवश्य लें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा किसान नेताओं से सम्पर्क कर किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये उन्हें पूर्ण सहयोग किया जाता है। इस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि जनपद के किसानों से संवाद बनाये रखने के लिये जनपद के किसान नेताओं की सूची तैयार करें। इसके अलावा जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों के धर्मगुरूओं से सम्पर्क स्थापित कर शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करने में प्रशासन प्रयासरत रहे। जनपद में स्थित धार्मिक स्थलों का सर्वे कर थानों में सर्वे रिपोर्ट से सम्बन्धित रजिस्टर तैयार किया जाये, जिससे मंदिरों से सम्बन्धित घटनाओं की जाॅच करने में सहजता हो सके। जनपद के अधिकारी जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनें, साथ ही उन्हें समयब़द्व रूप से निस्तारित करने का प्रयास करें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक को आश्वस्त किया गया कि आपके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का जनपद के अधिकारियों द्वारा पालन किया जायेगा।
मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी आश्वस्त किया गया कि आपके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश हमारे लिये अत्यधिक उपयोगी हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा इन निर्देशों का पालन किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी, ललितपुर श्री अन्नावि दिनेशकुमार, पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।