आयुक्त झाॅसी मण्डल, झाॅसी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा का औचक निरीक्षण

ललितपुर आयुक्त झाॅसी मण्डल, झाॅसी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा का औचक निरीक्षण किया गया। यहां पर आई0एल0आर0 रूम का निरीक्षण करने पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान में रखना है। आयुक्त महोदय द्वारा आई0एल0आर0 के तापमान की जाॅच की गई। तापमान पैरामीटर कार्य कर रहा था। पोलियो, एम0आर0, बीसीजी सहित विभिन्न किस्मों के टीका इसमें सुरक्षित रखें जा सकते है। यह आई0एल0आर0 मशीन 2 डिग्री से 60 डिग्री तक के तापमान को बनाये रखता है। आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के लिये अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण की तैयारी करें। साथ ही कोल्ड चैन की तैयारियां पूर्ण करें। चिकित्सालय में आयुक्त महोदय द्वारा अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिवारजनों की समस्याओं को सुना, साथ ही समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित भी किया। मौके पर स्वच्छ पेयजल हेतु आर0ओ0 मशीन क्रियाशील पायी गयी। साथ ही आपरेशन थियेटर कक्ष में इंजेक्शन का पुराना स्टाक पाया गया। आयुक्त महोदय द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि आॅपरेशन थियेटर आॅटोमेटिक टैब लगवायें। एन0आर0सी0 के निरीक्षण में पाया गया कि एन0आर0सी0 में वर्तमान में एक बच्चा है। यहां पर मीजरमंेट चार्ट का अवलोकन भी किया गया। आयुक्त महोदय द्वारा उपचारित बच्चे की लम्बाई एवं वजन मौके पर कराया गया, जिस पर बच्चे की लम्बाई 83 सेमी0 तथा वनज 5.940 किग्रा0 पाया गया। इस पर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि एन0आर0सी0 में आने वाले बच्चों के लिये सभी व्यवस्थायें पूर्ण रखें। चिकित्सालय के जे0एस0वाई0 वार्ड का निरीक्षण करने पर श्रीमती जगवति प्रसूता महिला से स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित जानकारी ली गयी तथा निर्देशित किया गया कि प्रसूता को जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिलायें। यह भी निर्देशित किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में लगी सोलर लाईट को सूर्य के सम्मुख रखें जिससे वह पर्याप्त रूप से चार्ज हो सके। डाॅ0 अजय खरे, साथ ही अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को निर्देशित किया गया कि अस्पताल परिसर में नियमित रूप से सफाई करायी जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, ललितपुर श्री अन्नावि दिनेशकुमार, पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अधीक्षक सी0एच0सी0 बिरधा डाॅ0 अजय खरे सहित चिकित्सालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,