समूह के कार्यक्रम में महिलाओं के समकक्ष फर्श पर बैठे उपायुक्त रोजगार

पाली-ललितपुर। उत्तर-प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गाँवों में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गाँव में ही एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम संगठन का गठन किया जाता है, जिससे गाँव के सभी समूह जुड़कर एकरूपता में चलने लगते हैं। इसी क्रम में बिकास खण्ड बिरधा के ग्राम उमरिया में नवगठित शक्ति प्रेरणा महिला ग्राम संगठन का बुधवार को उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उपायुक्त स्वतः/श्रम रोजगार रविन्द्र बीर यादव ने कार्यक्रम में पहुचते ही मंच पर सजी कुर्सियों को हटवाते हुए स्वयं सहायता समूह के नियमानुसार महिलाओं के समकक्ष फर्स पर बैठकर एक समानता का संदेश दिया। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए समूह से समृद्धि की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी, साथ मनरेगा योजना से जुड़कर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में ग्राम संगठन की सर्वसम्मति से चुनी पाँचों पदाधिकारियो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबन्धक रवि दुबे, विद्यासागर द्वबेदी, ब्लॉक मिशन प्रबन्धक मृदुल श्रीवास्तव, बीएमएम सन्तोष पाल, आंगनबाड़ी संगठन जिलाध्यक्ष अरुणा राजा, अर्चना रावत, समूह सखी बर्षा शर्मा के अलावा दर्जनों स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल रहीं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,