इटरा के पाताली बजरंगबली का दो दिवसीय मेले का समापन





हमीरपुर 2 दिसंबर. जिले के भरुआ सुमेरपुर विकास खंड के  ग्राम इटरा के सुप्रसिद्ध बजरंगबली के दो दिवसीय दिवसीय मेले का समापन बुधवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया। साधु संतों को विदाई देकर सम्मान पूर्वक विदा किया गया।

क्षेत्र के सुप्रसिद्ध इटरा के पाताली बजरंगबली का सुप्रसिद्ध मेला पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी लगा।मेले में कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन के चलते दुकानें आदि नहीं लगाई गई। लेकिन बजरंगबली के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगातार दो दिन तक उमड़ती रही। लोगों ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मनौती मानी। वहीं जिन लोगों की मनौतियां पूरी हो गई उन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ मंदिर पर लेटकर परिक्रमा कर बजरंगबली पर श्रद्धा आस्था जताते हुए पूजन अर्चन किया। मंदिर के महंत स्वामी बलरामदास महाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया। वहीं अखण्ड रामनाम  संकीर्तन के पूर्ण होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें साधु-संतों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। मेले में  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामबिहारी कुशवाहा, कमलेश यादव, योगेश गुप्ता योगी, भूरा गुप्ता, उदय यादव सहित अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।



 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,