जहरीली गैस से प्रभावित लोगों की आवाज को सूने -अजीज कुरेशी

 भोपाल। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी ने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री  शिवराज सिंह  से यह मांग की हैं कि इस आगामी 3 दिसंबर को वह यूनियन कार्बाइड के हजारों शहीदों और लाखों पीडित बेरोजगार, मरीजो, विधवाओ और जहरीली गैस से प्रभावित लोगों की आवाज को सूने ।विगत 35 वर्षों से पीडित इन लोगो का  सामाजिक, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा की दृष्टि से भरपूर सहायता आर न्याय, जो उनका अधिकार है, प्रदान कराने के लिये विशेष कदम उठाएं जो आजतक किसी भी दल की केन्द्र सरकार या राज्य सरकार ने नहीं उठाया है और जो उनके साथ एक बड़ा अन्याय है। वह शहीद आत्माएं और जीवित लोग जो चलती फिरती लाशों में परिवर्तित हो गए हैं और आज भी प्रतिशोध की पुकार कर रहे है, उस न्याय को प्राप्त करने के लिये जिस से आजतक उन्हें वंचित रखा गया है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के निर्णय की  लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,