लवजेहाद को रोकने के लिये केन्द्र सरकार लाये कानून-त्रिदंडी

उत्तर प्रदेश में अन्तरधार्मिक विवाह पर हिन्दू महासभा कार्यकर्ता रखें नजर, कराये रिपोर्ट-ऋषि त्रिवेदी




लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडीजी महाराज ने उत्तर प्रदेश में लवजेहाद को रोकने के लिये लाये गये अध्यादेश की तरह केन्द्र सरकार को पूरे देश लवजेहाद कानून बनाने की मांग की है। हालांकि उत्तर प्रदेश में इस तरह के कानून आने के बाद देश के अन्य राज्य भी लवजेहाद को रोकने के लिये कानून लाने की तैयारी कर रहे है, जो स्वागत योग्य है। श्री त्रिदंडी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अन्तरधार्मिक विवाह को रोके जाने पर आज जारी बयान में कहा कि लवजेहाद के नाम पर लड़कियों को फंसाकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाने का काम सुनियोजित षड़यंत्र के तहत किया जा रहा है, जिसे हिन्दू महासभा कतई बर्दास्त नहीं करने वाली है। उत्तर प्रदेश में लवजेहाद को रोकने के लिये लागू हुये कानून के पालन को करवाने में हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में जो सक्रियता दिखायी है, जो सराहनीय है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ एवं इकाईयों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुये कहा कि राज्य में कहीं भी अन्तरधार्मिक विवाह की जानकारी सामने आती है, तत्काल संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी काररवाई करवाने की पहल करें। श्री त्रिवेदी ने लखनऊ के पारा में रोके गये अन्तरधार्मिक विवाह के मामले में भी अप्रत्यक्ष रूप से लवजेहाद का हिस्सा बताते हुये कहा है कि इस कानून के आने से अब लोग चोरी छिपे अन्तरधार्मिक विवाह करने का प्रयास कर कानून का उल्लघंन करने का प्रयास कर रहे है, जिसका जीता जागता उदाहरण लखनऊ के पारा का मामला सामने आया है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि लवजेहाद के लिये सिर्फ पहचान ही नहीं छिपायी जा रही है बल्कि सुनियोजित ढंग से खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों में सहयोग के नाम पर प्रवेष कर उनकी लड़कियों को बहला फुसला कर उसे मानसिक रूप से दूसरे धर्म में विवाह करने के लिये मजबूर कर रहे है।  
 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,