मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने डा राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया


लखनऊ आज देश के प्रथम राष्ट्रपति एवं संविधान सभा के अध्यछ भारत रत्न डा राजेंद्र प्रसाद जी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी ने पुराना हाई कोर्ट ग्लोब पार्क में स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ कार्यक्रम के आयोजक पूर्व नेता विधान परिषद् विन्ध्यवासिनी कुमार, कबीना मंत्री डा महेंद्र सिंह, बृजेश पाठक, राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी ने देश के प्रथम राष्ट्रपति जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक पूर्व नेता विधान परिषद् विन्ध्यवासिनी कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री जी से इस पार्क का नाम डा राजेंद्र प्रसाद जी के नाम पर करने एवं लखनऊ में आपके नाम से एक सभागार निर्मित करने की मांग की जिसे मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि आप लिख कर दे ,ये सारी मांग पूरी की जायेगी। इस अवसर पर अधिवक्ता विश्वेष कुमार, गिरीश चन्द्र सिन्हा, जयति श्रीवास्तव, विकर्ष श्रीवास्तव, डा सरिता श्रीवास्तव, आशीष कुमार श्रीवास्तव, रमेश तूफानी,किशन कुमार लोधी, राहुल निगम, नगर मंत्री हेमंत दयाल, नीरज सक्सेना, राजीव बाजपेयी, मनोज श्रीवास्तव, शैलू सोनकर, जीतेन्द्र राजपूत, श्याम जी सहाय,रुपेश कुमार आदि गणमान्य लोगो ने डा राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसे अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,