पहाड़ी बांध परियोजना से 6600 किसान लाभान्वित

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीन पहाड़ी बांध परियोजना से  6600 किसान लाभान्वित होंगे। यह परियोजना 2008-09 में शुरू की गई थी और उस समय इसकी मूल लागत 354.20 करोड़ रुपये थी। परियोजना को सिंचाई विभाग द्वारा 2018 में पूरा कराया गया।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परियोजना से जनपद झांसी में 14575 हे0 सिंचन क्षमता का सृजन हुआ है, जिससे 6600 किसान लाभान्वित हो रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,