प्राथमिक विद्यालय साढूमल क्रमांक-1 में हुआ स्वेटर वितरण


ललितपुर।
शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी ललितपुर के निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर वितरण प्रारम्भ हो गया है। ठण्ड बढ़ने के साथ ही बच्चों को बच्चों को स्वेटर मिलने से बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गये। समय पर स्वेटर आने एवं वितरण से बच्चों को ठण्ड से राहत मिल रही है। 


प्राथमिक विद्यालय साढूमल क्रमांक-1 में बच्चों को गणवेश बितरण करते हुए भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष शिवा सिंह तोमर ने कहा कि सर्दी खूब पड़ रही है ऐसे में सरकार द्वारा बच्चों को स्वेटर प्रदान कर सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वेटर सभी परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों की उपलब्ध कराये जा रहें हैं। कड़ाके की ठण्ड में स्वेटर मिलते ही बच्चों के चेहरों में मुस्कान देखने को मिली, बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि वे गांव के अति गरीब लोगों को भी कुछ गर्म कपड़े अपनी तरफ से प्रदानकर उनका सहयोग करेंगे। 


इस दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिवा सिंह तोमर, दीपक कुमार स.अ., बालकिशन लक्षकार, शीला कुशवाहा, दीप्ति नायक, विनोद चौबे सहित छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,