राज्य सरकार सुरक्षा, सम्मान और उद्योग स्थापना का अनुकूल माहौल उपलब्ध कराएगी: मुख्यंमत्री

लखनऊ: 02 दिसम्बर, 2020


     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज मुंबई में देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों तथा उद्यमियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री जी ने निवेशकों, उद्यमियों तथा उद्योगपतियों को निवेश के लिए राज्य में आमंत्रित करते हुए कहा कि असीमित संभावनाओं वाले उत्तर प्रदेश में आप सबका स्वागत है। राज्य सरकार आपको सुरक्षा, सम्मान और उद्योग स्थापना का अनुकूल माहौल उपलब्ध कराएगी।
     मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आने वाले कुछ ही वर्षों में उत्तर प्रदेश अवस्थापना सुविधाओं की दृष्टि से वैश्विक स्तर पर टक्कर लेगा। उत्तर प्रदेश की जनसंख्या हमारा संसाधन है और उद्योग जगत के लिए बाजार भी। राज्य में पर्यटन, स्वास्थ्य ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ तथा एम0एस0एम0ई0 सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं।
     मुख्यमंत्री जी ने उद्योगपतियों से वार्ता के दौरान उन्हें प्रदेश में बड़े व्यापक स्तर पर कराए जा रहे अवस्थापना विकास के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जेवर, जनपद गौतमबुद्धनगर में एशिया का सबसे बड़ा ग्रीन फील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बना रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे तथा बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले लगभग 600 किमी लम्बे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जून 2021 से प्रारम्भ हो जाएगा। इन एक्सप्रेस-वेज़ के किनारे औद्योगिक गलियारे विकसित किए जाएंगे। प्रत्येक जनपद में एक जिला, एक उत्पाद योजना के तहत उस जिले के विशिष्ट उत्पाद के लिए क्लस्टर भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने निवेशकों को इन सेक्टर्स में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के 75 में से कई जनपदों में अब भी मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है। इन जनपदों में पी0पी0पी0 मॉडल के आधार पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा, प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालयों की आवश्यकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जनपद गोरखपुर में नेपाल और बिहार तथा वाराणसी में भी बिहार से बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए आते हैं। इन स्थानों पर विशिष्ट अस्पतालों की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।
     मुख्यमंत्री जी से भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से टाटा संस प्राईवेट लिमिटेड के चेयरमैन श्री एन चंद्रशेखरन, हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. निरंजन हीरानंदानी, नाबार्ड के चेयरमैन डॉ0 गोविंद रूजुलू चिंतला, के0के0आर0 इंडिया एडवाइजर्स प्राईवेट लिमिटेड के पार्टनर और सी0ई0ओ0 श्री संजय नायर, सिमेंस इंडस्ट्री साफ्टवेयर लिमिटेड के वाइस प्रसिडेंट और एमडी श्री सुप्रकाश चैधरी, एल0एण्डटी0 लिमिटेड के सी0ई0आ0े और एम0डी0 श्री एस0एन0 सुब्रमन्यन, कल्याणी ग्रुप के चेयरमैन श्री बाबा कल्याणी, सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड के चेयरमैन श्री जसपाल बिंद्रा, वन 97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के प्रेसिडेंट श्री अमित नैय्यर, ए0के0 कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर श्री विकास जैन एवं एसोसिएट डायरेक्टर श्री वरुण कौशिक सम्मिलित थे।

-------


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,