सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में नसबन्दी कैम्प में 35 हुए ऑपरेशन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में नसबन्दी कैम्प में 35 हुए ऑपरेशन
* नसबन्दी कैम्प में ऑपरेशन हेतु
भारी संख्या पहुंच रहीं हैं महिलाएं



ललितपुर।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 40 महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण हुआ इसके बाद 35 महिलाओं के नसबंदी आपरेशन किये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुरूप सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को नसबन्दी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूकता का असर है कि अब महिलाएं नशबंदी के लिये आगे आ रहीं हैं। एक समय वह भी था जब गाँवों से बुलाये-बुलाये महिलाएं नहीं आती थीं। किन्तु अब परिवार नियोजन को लेकर लोग काफी जागरूक हैं और नशबंदी कैम्प में ऑपरेशन हेतु शिविर में बढ़चढ़कर आ रहीं हैं। 


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा में
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन शिविर (नसबंदी कैंप) का आयोजन किया गया। शिविर में आपरेशन के लिए मड़ावरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से महिलाएं आईं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि नसबन्दी शिविर में  40 महिलाओं का परीक्षण किया गया तथा 35 महिलाओं के सफल नसबन्दी ऑपरेशन हुए। उन्होंने बताया कि महिलाओं के ऑपरेशन सर्जन डॉ. नवनीत कुमार एवं डॉ. कुलदीप राजपूत द्वारा किया गया। महिलाओं की जाँच एलटी रामबिहारी एवं टीम द्वारा की गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,