वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री का आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा डाॅ0 अर्चना तिवारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना जी का आकांक्षा समिति द्वारा बटलर पैलेस में संचालित मसाला-मठरी केन्द्र पहुंचने पर आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा डाॅ0 अर्चना तिवारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। 

आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा डाॅ0 अर्चना तिवारी द्वारा वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना जी को समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि समिति गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों एवं महिलाओं को स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। आकांक्षा समिति द्वारा विद्यालय एवं कम्प्यूटर कोचिंग का भी संचालन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।


उन्होंने यह भी बताया गया कि आकांक्षा समिति द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु उन्हें रोजगार भी प्रदान किया जाता है। समिति द्वारा बनाये जाने वाले खाद्य उत्पादों गुणवत्ता, शुद्धता एवं स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाता है। वर्तमान में लखनऊ शहर में आकांक्षा समिति की तीन शाखाएं-आकांक्षा समिति मसाला-मठरी केन्द्र, बटलर पैलेस, 1090 चैराहा, सीएसआई टाॅवर, गोमती नगर संचालित हैं। उन्होंने बताया कि आकांक्षा समिति की समस्त सदस्याएं स्वैच्छिक रूप से समिति के कार्यों में निरन्तर अपना योगदान प्रदान कर रही हैं। 


इसके अलावा कोविड-19 के दृष्टिगत आकांक्षा समिति द्वारा स्वेच्छा से मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड में भी पांच लाख रुपये की धनराशि देकर सहयोग प्रदान किया गया है। 

वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना जी द्वारा आकांक्षा समिति की सदस्यों, कर्मचारियों एवं कार्यकत्रियों को उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने बारीकी से निरीक्षण करते हुए आकांक्षा समिति की शुद्धता की भी तारीफ की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आकांक्षा समिति के खाद्य उत्पादों विशेषकर-मसालों, ढोकला व इडली की विशेष रूप से तारीफ की और कुछ खाद्य उत्पादों को स्वयं के लिए क्रय भी किया। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति द्वारा महिला सशक्तीकरण के हित में किये जा रहे कार्यों को देखकर उन्हें बहुत गौरवान्वित महसूस हो रहा है एवं वह अपने गृह जनपद शाहजहांपुर में भी आकांक्षा समिति की इसी तरह की एक शाखा खोलने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मसाला मठरी केन्द्र में कार्यरत महिला वर्करों ने अपने कार्यों से आकांक्षा समिति की उत्कृष्ट पहचान बनायी है। 

निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आकांक्षा समिति की कार्यकारी सदस्यगण-ऊर्षा शर्मा, अर्चना कुमार, मधु गुप्ता एवं ईला मोहन्ति एवं अन्य कई अधिकारीगण भी उपस्थित थे। 

-------

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,