यूपी पानी पत्रिका जल प्रवंधन, व कृषि उत्पादन बढ़ाने मे हो रही है सहायक


 वाराणसी,  /लखनऊ । भव्य दिव्य देव-दीपावली , पावन प्रकाश पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा(गंगा स्नान)के पुनीत अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उ.प्र.के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थित मे काशी वासियों के हितार्थ अनेक महात्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण कर बाबा विश्व नाथ मंदिर कोरीडोर निर्माण कार्यों की समीक्षा विधिवत भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर की।तथा बौद्ध तीर्थ सारनाथ मे भगवान बुद्ध के जीवन-दर्शन पर आधारित आकर्षक लाइट एण्ड साउंड  कार्यक्रम मैं भी मुख्य मंत्री योगी जी के साथ प्रतिभाग किया । 
 
   इस अवसर पर विभिन्न आयोजन स्थलों पर जलशक्ति मंत्री डॉ.महेन्द्र सिंह जी के निदेश पर सिंचाई विभाग की विश्व बैंक पोषित  महात्वाकांक्षी परियोजना यू.पी.डब्ल्यू. एस.आर.पी.द्वारा प्रकाशित  किसान हितकारी यूपी पानी पत्रिका का वितरण भी विशाल  स्तर पर किया गया। पत्रिका मे जलसंसाधन विकास, जलसंरक्षण जल सम्बर्धन जल प्रवंधन, एवं जलशक्ति विभाग के जनोन्मुखी कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण बड़े रोचक व आकर्षक ढंग से किया गया है।
   ज्ञात हो इसके पूर्व प्रधानमंत्री जी के द्वारा मिर्जापुर, व सोनभद्र जनपदों मे वर्चुअल योजनाओं के लोकर्पण कार्यक्रम स्थलों पर भी जलशक्ति मंत्री जी के निर्देश पर यूपी पानी पत्रिका का वितरण भी किया गया था।जिसकी  किसानों ने  सराहना की थी।मुख्य अभियंता बाणसागर श्री बी.के राम के अनुसार किसानों ने पानी पत्रिका को अपना मित्र.मार्गदर्शक, बताते हुए कहा था कि इस पत्रिका से हमें कम पानी मे अधिक फसल पैदा करने के तरीकों की जानकारी हुई है।
  राज्य ग्राम विकास संस्थान बक्शी का तालाब के प्रशिक्षण समन्वयक श्री नंदकिशोर श्रीवास्तव का कहना है कि उनके संस्थान द्वारा आयोजित जल उपभोक्ता समितियों की क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण मैं इस पत्रिका ने एक सफल प्रशिक्षक की सराहनीय भूमिका निभाई है।वे हर प्रशिक्षण सत्रों मे  पानी पत्रिका का वितरण कराते हैं।  


 
       परियोजना क्षेत्र के जनपदों के किसान पत्र लिख कर हर अंक मे अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया किसान वाणी स्तंभ हेतु भेजते रहते हैं ।इसी श्रंखला मैं अमेठी ( गांव पल पुरवा, समरौता ) के  हरि प्रताप सिंह  किसान ने अपनी भावनाएं इस तरह व्यक्त की हैं।:--
      मा.मोदी जी व योगी जी की नीतियां किसानों को लग रही हैं सुहानी ।
कम जल से अधिक फसल लेने का सलीका सिखाती है पत्रिका यूपी पानी ।
योगी जी की प्रेरणा से जलशक्ति मंत्री जी ने कराई अपूर्व सिल्ट सफाई.।
दशकों से सूखी पडी नहरों मे आया पानी देख जनता हर्षाई ।
सत्तर साल की उम्र मे फिर नहरों मे पानी देख गांव वालों ने उतारी आरती 
अनुपम दिव्य महिमामंत सफल गंगा यात्रा से प्रमुदित हुई मां भारती।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,