त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी एवं अलीगंज में राजकीय आई0टी0आई0 के भवन निर्माण हेतुु कुल 575.99 लाख रुपए स्वीकृत

लखनऊ: 05 जनवरी, 2021 उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा क्षेत्रों में राजकीय आईटीआई की स्थापना किए जाने से संबंधित माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2020-21 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद आगरा के विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में राजकीय आई0टी0आई0 के भवन निर्माण हेतु 300.18 लाख रुपए एवं जनपद एटा के विधानसभा क्षेत्र अलीगंज में राजकीय आई0टी0आई0 के भवन निर्माण हेतुु 275.81 लाख रुपए (कुल 575.99 लाख) रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में नियोजन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी प्रयोजन के लिए किया जाएगा जिसके लिए स्वीकृत की गई है तथा किसी अन्य प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा एवं व्यय स्वीकृत धनराशि तक सीमित रखा जाएगा। कार्य प्रारंभ करने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस हेतु राज्य सरकार, केंद्र सरकार अथवा किसी अन्य स्रोत से धनराशि स्वीकृत नहीं हुई है और ना ही यह कार्य किसी अन्य परियोजना/योजना के अंतर्गत अनुमोदित कार्य योजना में सम्मिलित है। जारी आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी द्वारा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा और इसके लिए कार्यदाई संस्था से प्रभावी समन्वय स्थापित किया जाएगा। कार्य को निर्धारित विशिष्टियों तथा मानकों के अनुरूप गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कार्यदायी संस्था उसके लिए उत्तरदायी होगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,