कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को महरौनी में मनाने की बनाई रणनीति

मानसिंह की रिपोर्ट
ललितपुर। नंद युवा वाहिनी एवं सेन समाज मड़ावरा के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन स्थानीय छपरा माता मंदिर मड़ावरा में लक्ष्मण प्रसाद सेन मुखिया साढूमल की अध्यक्षता व संयोजक आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल सेन आर्य के मुख्य आतिथ्य में 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से सामुदायिक विकास भवन महरौनी में मनाई जाने बाली कर्पूरी ठाकुर की जयंती को सफल बनाने की रणनीति के साथ सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि संयोजक शिक्षक लखन लाल सेन आर्य ने कहा कि सामाजिक न्याय के सूत्रधार,दलितों पिछड़ों के मसीहा,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98 वीं जयंती भारतीय राजनीति में कर्पूरी ठाकुर का योगदान विषय के मुख्य वक्ता समाजवादी चिंतक विचारक रघुठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की मौजूदगी में मनाई जाएगी।उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में 70% से अधिक अंको से उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं व सरकारी नौकरी में चयनित होने बाले सेन समाज के मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा । अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए मुखिया लक्ष्मण प्रसाद सेन साढूमल ने कहा कि सेन समाज की आने बाली युवा पीढ़ी को सुशिक्षित सुसंस्कारित करने की महती आवश्यकता हैं और समाज मे फैली हुई समाजिक बुराई जैसे शराब,जुआ,चरित्र हीनता को जड़ से उखाड़ फेंकने की आवश्यकता पर बल दिया। गौरी शंकर सेन व दीपक सेन,चन्द्र प्रकाश सेन मड़ावरा ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए जिसके वह सही मायने में हकदार हैं। नंद युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष रामकुमार सेन अजान व गोपीलाल सेन आचार्य ने कहा कि अति पिछड़ी जातियों को आरक्षण का उचित लाभ तभी मिलेगा जब कर्पूरी ठाकुर फार्मूला द्वारा आरक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर संजय सेन गदौरा,कल्याण सेन रमगढ़ा,राजकुमार सेन मड़ावरा,रामकिशन सेन नैकोरा,हरिकिशन सेन रखवारा,सुम्मेर सेन लिधौरा,संजय सेन मड़ावरा,,रविन्द्र सेन रनगांव,सहदेव सेन रनगांव आदि सेन समाज के स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहें। संचालन चन्द्र प्रकाश सेन मड़ावरा व आभार रविन्द्र सेन रनगांव ने जताया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,